[ad_1]
– पार्टी में अब तक 81 सीट पर प्रत्याशी उतारे – रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला को कैथल से टिकट
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि से ठीक एक दिन पहले देर रात कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की। इस सूची में 40 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है। पहले जारी दो सूची में पार्टी 41 सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। इस तरह पार्टी 90 में से 81 सीट पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।
बुधवार देर रात जारी तीसरी सूची में पार्टी ने कैथल से पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला को टिकट दिया है। हालांकि, इस सीट से खुद रणदीप सुरजेवाला अपने लिए दावेदारी कर रहे थे। पार्टी ने किसी लोकसभा या राज्यसभा के सांसद को चुनाव मैदान में नहीं उतारने का फैसला किया इसलिए, सुरजेवाला और कुमारी सैलजा को पार्टी ने विधानसभा में टिकट नहीं दिया। लोकसभा सांसद सैलजा भी चुनाव लड़ना चाहती थी।
भजनलाल के बेटे पूर्व उपमुख्यमंत्री चंदर मोहन को पंचकूला से टिकट दिया गया है। इसके अलावा, पूर्व मंत्री चौधरी निर्मल सिंह को अंबाला सिटी से, पूर्व मंत्री करण दलाल को पलवल से जबकि राष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाज रहे अनिल मान को नलवा से कांग्रेस ने चुनाव मैदान में उतारा है।
हरियाणा विधानसभा के चुनाव के लिए गुरुवार यानी 12 सितंबर को नामांकन का आखिरी दिन है। ऐसे में पार्टी बाकी बची हुई सीट पर जल्द अपने प्रत्याशी घोषित कर देगी। कांग्रेस इस बार आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ना चाहती थी, पर सीट को लेकर दोनों पार्टियों के बीच सहमति नहीं बन पाई। इसलिए दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रही हैं।
[ad_2]
Source link