{“_id”:”66e1ba5a27f32be2c507ae1d”,”slug”:”unnao-kotwal-s-driver-caught-taking-five-thousand-rupees-bribe-2024-09-11″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Unnao: पांच हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया कोतवाल का चालक, लकड़ी काटने वाले ठेकेदार से मांगी थी घूस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उन्नाव
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 11 Sep 2024 09:16 PM IST
Unnao News: सफीपुर कोतवाली में तैनात कोतवाल के चालक को भ्रष्टाचार निवारण इकाई ने पांच हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा है। चालक ने लकड़ी काटने वाले ठेकेदार से पांच हजार रुपये घूस मांगी थी।
रिश्वत लेते पकड़ा गया चालक वीरेंद्र यादव – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
लकड़ी ठेकेदार से पेड़ों की कटान के एवज में पांच हजार की घूस मांगने वाले सफीपुर कोतवाली में तैनात सिपाही आरक्षी चालक को भ्रष्टाचार निवारण इकाई ने रंगेहाथों पकड़ लिया। माखी में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद टीम उसे साथ लखनऊ ले गई। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के मरौंदा मझवारा निवासी सोनू रावत लकडी कटान का काम करता है। सोनू का आरोप था कि सफीपुर कोतवाली में तैनात आरक्षी चालक वीरेंद्र सिंह यादव ने लकड़ी कटान के नाम पर पांच हजार रुपये मांगे थे।
Trending Videos
न देने पर फर्जी आरोप में जेल भेजने की धमकी दे रहा था। सोनू ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निवारण इकाई से की थी। प्राथमिक जांच में मामला सही पाए जाने पर बुधवार को प्रभारी निरीक्षक अरुणेश कुमार गुप्ता टीम के साथ सफीपुर पहुंचे। इसी बीच सोनू ने आरक्षी से संपर्क किया तो उसने सफीपुर कोतवाली से 200 मीटर दूर हरदोई-उन्नाव मार्ग पर तिवारी मिष्ठान भंडार के पास उसे बुलाया। जैसे ही आरक्षी ने पांच हजार रुपये हाथ में लिऐ।