[ad_1]
बलिया में 200 शिक्षकों पर कार्रवाई की गाज गिरी है। डीआईओएस ने गलत तरीके से नियुक्त शिक्षकों का वेतन रोक दिया है। नियुक्तियों की जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link
[ad_1]
{“_id”:”66e07abd55cf815b9f00bdca”,”slug”:”dios-stopped-the-salary-of-teachers-appointed-wrongly-ballia-news-c-190-1-bal1001-122616-2024-09-10″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”टीचर भर्ती में ताक पर नियम: यूपी के इस जिले में 200 शिक्षकों का रोका वेतन, जांच के घेरे में सभी नियुक्तियां”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शिक्षक
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
बलिया जिले के विभिन्न इंटर कॉलेजों और संस्कृत विद्यालयों में की गई 200 से अधिक नियुक्तियां जांच के घेरे में हैं। डीआईओएस देवेंद्र गुप्ता ने मामला संज्ञान में आने के बाद उक्त शिक्षकों के वेतन के भुगतान पर रोक लगा दी है। डीआईओएस के अनुसार सभी नियुक्तियां पूर्व डीआईओएस रमेश सिंह के कार्यकाल की हैं। नियमों को ताक पर रखकर उक्त नियुक्तियां की गई हैं। यहां तक कि बिना अनुदान के कॉलेज में भी 50 से अधिक नियुक्तियां कर दी गई। साथ ही भुगतान भी कर दिया गया। डीआईओएस के अनुसार मामले की जांच के लिए शासन स्तर से भी टीम का गठन किया जा रहा है।
जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि नियमों को तक पर रखकर जिले के कई इंटर कालेजों एवं संस्कृत विद्यालयों में करीब 200 शिक्षकों की नियुक्तियां गलत ढंग से की गई है। अवैध तरीके से नियुक्त इन शिक्षकों की सूची बना ली गई है। वेतन रोक दिया गया है।
उक्त शिक्षकों के संबंध में जब स्थानीय लिपिकों से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कोई भी फाइल अपने पास होने से इनकार किया। लिपिकों का कहना था कि सभी शिक्षकों की फाइलें तत्कालीन डीआईओएस रमेश सिंह अपने साथ ले गए हैं।
[ad_2]
Source link
© 2024 Gnews 24 Live- Sonebhadra | Website By- Cliker Studio