[ad_1]
जैसलमेर। जब्त किए गए मोबाइल फोन के साथ एसपी सुधीर चौधरी।
जैसलमेर पुलिस ने जिले से गुम हुए करीब 10 लाख रुपए की कीमत के मोबाइल फोन जब्त कर असली मालिकों को दिए। सभी फोन मालिकों ने जैसलमेर पुलिस का आभार जताया। एसपी जैसलमेर सुधीर चौधरी ने बताया- पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार गुम हो रखे मोबाइल फोन
.
इस अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा गुम व चोरी हुए मोबाइल फोन रिकवर कर असली मालिकों को सुपुर्द करने के लिए जैसलमेर पुलिस के सभी थानों और अधिकारियों ने मिलकर प्रयास किए और करीब 10 लाख की कीमत के 50 मोबाइल फोन असली मालिकों तक पहुंचाए गए हैं। एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि जिले में इस अभियान के तहत अब तक लाखों रुपयों के करीब 210 मोबाइल फोन मालिकों तक सुपुर्द किए गए हैं।
मोबाइल फोन मालिकों तक सुपुर्द किए गए।
सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से मोबाईल फोन किए ट्रैक
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि ऑपरेशन एंटी वाइरस अभियान के तहत सभी पुलिस अधिकारियों, थानाधिकारियो व प्रभारी डीएसटी व डीसीआरबी को जिला में गुम हुए मोबाइल फोन की गुमशुदगी रिपोर्ट सीईआईआर पोर्टल पर अपलोड कर ट्रैक करने के निर्देश दिए गए। भीमराव सिंह हैड कॉन्स्टेबल के नेतृत्व में डीसीआरबी टीम द्वारा सभी थानाधिकारियों से सम्पर्क कर मोबाइल फोन गुमशुदगी रिपोर्ट के आधार पर सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से लाखों रुपयों के मोबाइल फोन को ट्रैक किया गया। सभी फोन को ट्रैक कर संबंधित थानों के माध्यम से प्राप्त किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर द्वारा बुधवार शाम को गुम हुए 50 मोबाइल फोन को उनके वास्तविक मालिकों को सुपुर्द किए गए। जिनकी कीमत करीबन 10 लाख रुपए है। एसपी जैसलमेर सुधीर चौधरी द्वारा आमजन से यह अपील है कि जब भी अपना मोबाइल फोन गुम हो जाता है तो उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर सीईआईआर पोर्टल पर आईएमईआई ब्लाॅक करने की प्रकिया करे। साथ ही नजदीकी पुलिस थाना पर या इस कार्यालय की डीसीआरबी शाखा में इसकी रिपोर्ट पेश करे।
[ad_2]
Source link