सोनभद्र ।
जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष ‘‘जिला स्तरीय स्थायी समिति’’ बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में आज जनसुनवाई कक्ष में की गयी बैठक। इस अवसर पर व पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि सी0ओ0 संजीव कटियार भी उपस्थित रहे।बैठक में अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह ने पिछली बैठक की कार्यवृत्ति को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसकी पुष्टि समिति द्वारा सर्व सम्मति से की गयी। बैठक में पत्रकार उत्पीड़न के कोई भी नये प्रकरण न आने व मीडिया से मिल रहे सहयोग के प्रति जिलाधिकारी ने जिले की मीडिया की प्रशंसा करते हुए बेहतर समन्वय बनाये रखने की अपेक्षा की। बैठक में ‘‘जिला स्तरीय स्थायी समिति’’ प्रभारी जिला सूचना अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, सदस्य डॉ0 परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव, विधूशेखर मिश्र व सुनील तिवारी आदि ने अपने रचनात्मक सुझाव जिलाधिकारी को दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि मीडिया के मिल रहे सहयोग और सुझाव जिला प्रशासन के लिए काफी कारगर सिद्ध होते हैं, लिहाजा जिला प्रशासन रचनात्मक सुझाव की अपेक्षा ‘‘जिला स्तरीय स्थायी समिति’’ के सदस्यों व पत्रकारों से हमेशा करती रहेगी। समिति के सदस्यों द्वारा जिले में अनाधिकृत रूप से सोशल मीडिया का संचालन करने वाले और अनाधिकृत रूप से प्रेस के नाम पर घूमने वालों पर अंकुश लगाने की मांग उठी जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि अनाधिकृत रूप से सोशल मीडिया पर चलाने वालो के खिलाफ जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन चिन्हांकन कर कार्यवाही सुनिश्चित करेगा जिसमें पत्रकार बन्धुओं का भी सकारात्मक सहयोग अपेक्षित रहेगा। मीडिया के सम्मानित सदस्यों द्वारा सूचना भवन बनाये जाने सम्बन्धी जमीन उपलब्धता की मांग जिसपर जिलाधिकारी ने स्वागत करते हुए उपलब्ध करायी गयी जमीन पर सूचना संकूल निर्माण सम्बन्धी कार्यवाही का भरोसा दिलाया। बैठक में मीडिया के सदस्यों द्वारा नियमित रूप से बैठक कराने की मांग पर मौके पर मौजूद जिला सूचना कार्यालय के अपर जिला सूचना अधिकारी को आवश्यकतानुसार बैठक कराने के निर्देश देते हुए पत्रकारों का कोई प्रकरण आने के पश्चात समिति के सदस्यो द्वारा प्रस्तुत करने पर दो माह की अवधि का इन्तजार किये बिना कार्यवाही अमल में लाये जाने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने बैठक में पत्रकार उत्पीड़न की नये प्रकरणों की स्थिति सामान्य पाये जाने पर मीडिया के पदाधिकारियों की तारीफ की और कहा कि सोनभद्र के मीडिया के पदाधिकारी वाकई बेहतर समन्वय का परिचय दे रहे हैं, जिसका सबूत है कि नये उत्पीड़न प्रकरणों की स्थिति सामान्य है। इस दौरान ग्रामीण पत्रकार ऐसोसिएशन के सदस्य डाॅ0 परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव द्वारा पत्रकारों की सुरक्षा के बिन्दु पर चर्चा की गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा अनुमन्य सुरक्षा से सम्बन्धित नियमानुसार कार्यवाही पुलिस विभाग द्वारा की जायेगी, पत्रकार बन्धुओं का अनावश्यक उत्पीड़न न होने पाये, इसका विशेष ध्यान रखा जाये। पत्रकार बन्धुओं सेे मिल रहे बेहतरीन संरक्षण व जिले के प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक्स मीडिया से प्राप्त हो रहे सहयोग के प्रति मौके पर मौजूद अपर जिला सूचना अधिकारी ने तारीफ करते हुए जिले के मीडिया से अपील किया कि जिले में कहीं भी पत्रकारिता के दायित्वों के निर्वहन के दौरान अगर कोई घटना घटित होती है तो वे जिला सूचना कार्यालय,सोनभद्र के सी0यू0जी0 नं0-9453005418 पर जानकारी दे सकते हैं।