[ad_1]
थाना शहर पिहोवा, जिला कुरुक्षेत्र।
कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा में आवारा पशु को बचाने के चक्कर में एक गाड़ी चालक की मौत हो गई। अचानक सामने से आवारा पशु देखकर गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। जिसके बाद गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
.
अग्रोहा के गांव काजला निवासी व्यक्ति सुभाष चंद्र ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि बीते दिवस रात के समय उसका बेटा महेंद्र अपने दोस्त की कूरियर वाली गाड़ी को हिसार से लेकर अंबाला के लिए निकला था।
टिकरी गांव के पास हुआ हादसा
जब वह रात के करीब डेढ़ बजे टिकरी गांव के समीप पहुंचा, तो अचानक से उसकी गाड़ी के आगे एक आवारा पशु आ गया। उसका बेटा पशु को बचाने लगा तभी उसकी गाड़ी डिवाइडर से जाकर टकरा गई और पलट गई। इस हादसे में उसका बेटा गाड़ी के नीचे दब गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घायल अवस्था में गाड़ी के नीचे से दबे उसके बेटे को निकालने में जुट गई। गाड़ी के नीचे से निकालकर उसके बेटे को तुरंत पिहोवा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर डॉक्टरों की टीम ने उसके बेटे को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव
सुभाष चंद्र बताया कि उसके बेटे की मौत गाड़ी के नीचे दबने से हुई है। उसकी मौत के पीछे किसी का कोई भी हाथ नहीं है। यह हादसा अचानक इत्तेफाक से हुआ है। पुलिस ने मृतक महेंद्र के शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
[ad_2]
Source link