[ad_1]
बजाज नगर थाना इलाके में बदमाश हरिओम पर हुई फायरिंग के मामले में डीएसटी ईस्ट ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपियों की कार काे भी जब्त किया है। गिरफ्तार किए गए एक आरोपी पर 10 हजार रुपए का ईनामी है। फायरिंग की वारदात 4 सितंबर की रात काे
.
डीसीपी ईस्ट कावेन्द्र सागर ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश प्रशान्त उर्फ हनी गुर्जर (22) निवासी उच्चैन भरतपुर और रोहित पूनिया (32) निवासी नवलगढ- झुंझुनूं हाल उद्योग नगर सीकर हाल किराएदार परमहंस मार्ग मानसरोवर को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रशान्त उर्फ हनी गुर्जर पर जयपुर-पूर्व ने 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया हुआ है। आरोपियों ने हरिओम जाट पर फायरिंग की वारदात की थी। वारदात के उपयोग में ली गई थार जीप काे भी जब्त किया गया है। हरिओम जाट पर हुई फायरिंग की घटना को गम्भीरता से लेते हुए बदमाशों काे पकड़ने के लिए एडिशनल डीसीपी आशाराम चौधरी के सुपरविजन में एसीपी मालवीय नगर आदित्य पूनिया निर्देशन में टीम बनाई। बजाज नगर के थानाधिकारी राण सिंह के नेतृत्व में डीएसटी ईस्ट व थाने की स्पेशल टीम बनाई। सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस तकनीकी की सहायता से सीकर, भरतपुर, आगरा, उच्चैन, बरसाना, वृदांवन मथुरा में आरोपियों की तलाश की।
सर्च ऑपरेशन के दाैरान भरतपुर में हाेने की जानकारी मिली
एसीपी मालवीय नगर आदित्य पूनियां ने बताया कि आरोपी काे काेर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया हैं।आरोपियों के कब्जे से वारदात के इस्तेमाल की गई पिस्टल को बरामद करना हैं। हरिओम जाट व मुख्य अभियुक्त प्रशांत सिंह उर्फ हनी गुर्जर के मध्य वर्चस्व की लडाई चल रही है। पिछले दिनों से सोशल मिडिया इंस्टाग्राम पर भी दोनों के बीच गाली गलोच चल रही थी। दोनों एक ही क्षेत्र के होने के कारण एक दूसरे से मिलकर बातचीत करने के लिए हरिओम जाट ने अभियुक्त प्रशांत सिंह उर्फ हनी गुर्जर को रेलवे ऑफिस जवाहर सर्किल पर बुलाया। जहाँ से प्रशांत सिंह उर्फ हनी गुर्जर अपने दोस्त रोहित पूनिया की थार जीप से रेलवे ऑफिस के पास आ गए। वहां से हरिओम काे कार में बैठाकर प्रशांत सिंह इंद्रा नगर मोड पर आ गए। यहां दोनों के बीच झगड़ा हाे गया। हरिओम ने प्रशांत को कार से उतरने के लिए बोला। तब प्रशांत सिंह ने कार से उतरने ही पिस्टल निकाल कर हरिओम जाट पर फायर कर दिए। इसके बाद रोहित के साथ थार जीप में बैठकर भाग गया। घटना में हरिओम जाट के पैरों में गोली लगी। आरोपियों काे गिरफ्तार करने में कांस्टेबल विजयसिंह, हेमन्त, गौरव, रामवतार की भूमिका रही है।
[ad_2]
Source link