[ad_1]
रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन पत्र सौंपते हुए भाजपा प्रत्याशी दुड़ाराम, साथ में सीएम सैनी।
फतेहाबाद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी दुड़ाराम ने बुधवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी सहित भाजपा के कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी के साथ ही भूना मोड के सामने स्थित चुनाव कार्यालय का हवन यज्ञ के साथ शुभारंभ किया गया।
.
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस के भर्ती रोको गैंग ने भी युवाओं की भर्ती रुकवाने में कसर नहीं छोड़ी। सरकार ने जब भर्ती करवाई उसमें रोड़े अटकाए, लेकिन भाजपा युवाओं के साथ मजबूती से खड़ी रही।
कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत कर रुकवाई भर्ती
उन्होंने कहा कि हाल ही में हमने 25 हजार युवाओं की भर्ती करनी थी। सब कुछ तैयार था बस एक क्लिक में 25 हजार युवा नौकरी ज्वाइन कर लेते। लेकिन कांग्रेस के भर्ती रोको गैंग ने यहां भी रोड़ा अटकाया और चुनाव आयोग में शिकायत करके यह भर्ती रुकवा दी।
नामांकन रैली में पहुंची भीड़।
8 तारीख के बाद 25 हजार युवाओं को देंगे जॉइनिंग
सैनी ने कहा कि आज मैं वादा करता हूं कि 8 तारीख को जब रिजल्ट आएगा तो सबसे पहले इन 25 हजार युवाओं की जॉइनिंग करवाएंगे। ज्वाइनिंग के बाद ही सीएम पद की शपथ लूंगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मैंने कांग्रेस और भूपेंद्र सिंह हुड्डा से कुछ सवाल किए थे। हुड्डा उन सवालों के जवाब नहीं दे रहे, वे भाग रहे हैं। जनता भी उन सवालों के जवाब चाहती है
भाजपा प्रत्याशी दुड़ाराम ने चुनाव कार्यालय का हवन यज्ञ किया।
कार्यक्रम ये नेता रहे मौजूद
नामांकन कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, पूर्व सांसद एवं बिश्नोई रत्न कुलदीप बिश्नोई, पूर्व सांसद सुमेधानंद, डॉ. अशोक तंवर, फतेहाबाद विधानसभा के प्रवासी प्रभारी पूर्व मंत्री सुरजीत ज्याणाी, भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, नलवा से भाजपा प्रत्याशी रणधीर पनिहार, भारत भूषण मिढ़ा, रामराज मेहता, सविता टूटेजा सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link