[ad_1]
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नामांकन के अब सिर्फ दो दिन बचे है। इनमें आज 11 सितंबर और कल 12 सितंबर आखिरी है। कल सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल होंगे। जिसके चलते प्रदेश में सभी दावेदार अपना पर्चा दाखिल कर रहे है। लेकिन बड़ी बात यह भी है कि हरि
.
शहरी सीट पर गुटबाजी हैवी
पानीपत शहरी सीट के लिए 10 कांग्रेसियों ने आवेदन किया था। इन 10 में से दो की दावेदारी सबसे मजबूत है। जिनमें रोहिता रेवड़ी और वरिंदर बुल्ले शाह शामिल है। दोनों में से किस को टिकट दिया जाए, इस पर मंथन जारी है। इसी बीच कांग्रेस का बयान था कि वे अपने टिकाऊ और जिताऊ कैंडिडेट को टिकट देगी।
ऐसे में लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुई पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी को टिकट देने के लिए पार्टी को ज्यादा मंथन करना पड़ रहा है। रोहिता रेवड़ी को टिकट दिलाने के लिए पार्टी के कई गुट एकजुट होकर मांग कर रहे है।
वहीं, दूसरी ओर बुल्ले शाह को टिकट दिलाने के लिए एक गुट अड़ा हुआ है। जिसके चलते यह सीट होल्ड पर है। बता दें कि यहां से बीजेपी के उम्मीदवार मौजूदा विधायक प्रमोद विज है।
ग्रामीण सीट पर गठबंधन की अटकलों ने लगाई ब्रेक
पानीपत ग्रामीण सीट पर 54 कांग्रेस नेताओं ने आवेदन किया था। इनमें से 4 दावेदारों की छटनी हाईकमान ने कर ली है। अब इन चारों में से एक को टिकट मिलेगा। लेकिन यहां पेंच आम आदमी पार्टी से गठबंधन को लेकर फंसा है। अगर दोनों पार्टियां एक साथ चुनाव लड़ती है, तो पानीपत ग्रामीण सीट पर गठबंधन का दावेदार उतारा जाएगा।
गठबंधन होने पर ही टिकट दावेदार का फैसला लिया जाएगा। अगर गठबंधन नहीं होता, तो यहां हुड्डा गुट के दावेदार को टिकट मिलने की ज्यादा संभावना है। बता दें कि इस सीट पर बीजेपी से लगातार 2 बार के विधायक एवं मौजूदा पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा हैं। ये सीट बीजेपी के लिए बहुत मजबूत मानी जाती है। ऐसे में कोई भी दावेदार आए, उसको ये किला फतेह करने के लिए कई गुणा अधिक प्रयास करने होंगे।
समालखा और इसराना सीट पर मौजूदा विधायकों को टिकट
कांग्रेस ने पानीपत की दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। जिले की समालखा सीट पर धर्म सिंह छौक्कर और इसराना सीट पर बलबीर सिंह वाल्मीकि को दोबारा टिकट दिया गया है। दोनों ही मौजूदा समय के विधायक है। हालांकि समालखा सीट पर 21 और इसराना सीट पर 33 दावेदारों ने आवेदन किया था।
[ad_2]
Source link