[ad_1]
FATH 360 Ballistic Missile Specs: ईरान की FATH-360 बैलिस्टिक मिसाइल की रूस की आपूर्ति ने अमेरिका को भी डरा दिया है. यहां तक कि यूरोपियन यूनियन ने सप्लाई की खबर की पुष्टि हो जाने पर ईरान पर और कड़े प्रतिबंध लगाने की चेतावनी जारी कर दी है. आखिर रूस और यूक्रेन युद्ध में इस्तेमाल हो सकने वाली ये मिसाइलें ऐसी क्या खास हैं और इनमें क्या खूबियां हैं जो इसे बेहद खतरनाक और मारक बनाती हैं.
दरअसल, FATH-360 या FATEH-360 एक एसआरबीएम है जिसे ईरान बनाता है, SRBM माने शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल. ये मिसाइलें अपने सटीक निशाने और मोबिलिटी के लिए जानी जाती हैं. इनकी मोबिलिटी इतनी शानदार है कि इन्हें ट्रेस करना मुश्किल होता है. FATH-360 ठोस ईंधन वाली बैलिस्टिक मिसाइल है जिसके बारे में दावा किया जाता है कि इसकी सीमा लगभग 75 मील है. ये दुश्मन के सैन्य प्रतिष्ठानों और बुनियादी ढांचे को तहस नहस करने की क्षमता रखती है.
FATH-360 150 किलोग्राम का वारहेड कैरी कर सकती है..
इस एक मिसाइल का वजन 787 किलोग्राम बताया जाता है और इसकी गति की स्पीड Mach 3 से 4 है. लिड फ्यूल से बनी हुई ये बैलिस्टिक मिसाइल 120 से 300 किलोमीटर की सीमा के साथ तेजी से तैनाती कर सकती है. FATH-360 150 किलोग्राम का वारहेड कैरी कर सकती है. अब चूंकि ये छोटी है और काफी अच्छी मोबिलिटी देती है तो इसका इस्तेमाल करने वाला कई तरह से रूस को अपरहैंड देगा. इसके इसी डिजाइन के कारण इसे रोकना मुश्किल है.
यह एक खास तरह के अत्याधुनिक गाइडेंस सिस्टम का इस्तेमाल करती है और सैटेलाइट नेविगेशन के जरिए 30 मीटर की एक्यूरेसी हासिल कर लेती है. FATH-360 ट्रक पर लगे सिस्टम से लॉन्च किया जाता है जो कई मिसाइलों को तैनात करने में सक्षम है.
Tags: Iran news, Russia News, Russia ukraine war
FIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 09:05 IST
[ad_2]
Source link