[ad_1]
अखाड़े में पहलवान
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
हाथरस के मेला श्री दाऊजी महाराज में अखिल भारतीय विराट बुर्ज कुश्ती दंगल में पहले दिन पहलवानों ने अपना जौहर दिखाया। विजयी पहलवानों को पुरस्कृत किया।
मेला परिसर में दंगल देखने वालों की भीड़ पहले ही दिन से नजर आई। पहलवानों ने अखाड़े में उतरकर कुश्तियां लड़ीं। अखाड़े में उतरे पहलवानों ने हनुमानजी व दाऊजी महाराज को प्रणाम किया। सांसद अनूप प्रधान, जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, समाजसेवी धीरेंद्र सिंह चौहान, अनिल श्रोती आदि ने अखाड़े पर उतरे पहलवानों के हाथ मिलवाकर कुश्तियां कराईं। अंकित पहलवान सेंगरा व बबलू बरीगेट के बीच हुई। इसमें 21 हजार रुपये का पुरस्कार दिया।
इधर, 11 हजार की कुश्ती धीरज बरी गेट व तेजवीर बखोना के बीच हुई। 11 हजार की कुश्ती शिवम रेलवे व मोहित बदायूं के बीच हुई। 2100 की कुश्ती गौरव व राजेश के बीच हुई। 5000 की कुश्ती अखाड़ा हरिकेश के हर्ष व फिरोजाबाद के इशू के बीच हुईं। सभी कुश्तियां बराबरी पर छूटी। इस दौरान दंगल संयोजक मनोज अग्निहोत्री, पूर्व विधायक राजवीर पहलवान, देवेंद्र शर्मा, जय शर्मा, नवीन सबलोक, सुनील पंडित, प्रवीन खंडेलवाल आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link