[ad_1]
टाटा स्टील में बहुप्रतीक्षित बोनस की घोषणा सोमवार को कर दी गई। कर्मचारियों को अधिकतम चार लाख रुपए और न्यूनतम 38 हजार रुपए बोनस मिलेगा। पिछले वर्ष की तुलना में 4010 अधिक कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। इस वर्ष कर्मचारियों को 17.89 प्रतिशत बोनस मिलेगा। राशि के रूप में यह 303.13 करोड़ रुपये होगी।
कंपनी के बोर्ड रूम में दोपहर 12.30 बजे उपश्रमायुक्त राजेश प्रसाद की मध्यस्थता में बोनस पर त्रिपक्षीय समझौता पर हस्ताक्षर किया गया। समझौते के अनुसार, बोनस का लाभ 27454 कर्मचारियों को मिलेगा। पिछले वर्ष 20 फीसदी बोनस के रूप में 23444 कर्मचारियों को 314.70 करोड़ रुपये मिले थे। जमशेदपुर प्लांट तथा ट्यूब्स डिवीजन के 11676 कर्मचारियों के बीच यह राशि 186.51 करोड़ रुपये थी, जबकि इस वर्ष इनके बीच 168.64 करोड़ रुपये बांटे जायेंगे।
चार लाख तक बोनस
समझौते के अनुसार, इस साल ओल्ड सीरीज के कर्मचारी को अधिकतम 4,09,462 रुपये मिलेगा। पिछले साल यह राशि 4,61,019 रुपये थी। इस साल एनएस ग्रेड के कर्मचारियों को न्यूनतम बोनस 38,203 रुपये तथा अधिकतम 1,13,515 रुपए मिलेंगे। पिछले साल एनएस ग्रेड को न्यूनतम 42,561 रुपये और अधिकतम 1,21,718 रुपये बोनस मिले थे।
बोनस अच्छा, भविष्य पर सोचने की जरूरत: एमडी
टाटा स्टील के सीईओ तथा प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने कहा कि अच्छा बोनस हुआ है। दुनिया में कम ही स्टील प्लांट हैं जिसने मुनाफा किया है। टाटा स्टील में पहले से चली आ रही व्यवस्था के तहत हम मुनाफा हासिल कर रहे हैं। हमे ऐसा समझौता करें कि कंपनी भविष्य में और अच्छा कर सके। सेफ्टी परहम बेहतर नहीं कर सके जिससे सेफ्टी मद में निर्धारित बोनस राशि नहीं ले सके। टाटा स्टील जमशेदपुर मदर प्लांट है। इसे सेफ्टी के क्षेत्र में उदाहरण बनाना होगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अगले वर्ष सेफ्टी पर हम बेहतर करेंगे तथा इस मद की पूरी राशि बोनस में ले सकेंगे।
बोनस से जुड़ी खास बातें
● पिछले वर्ष की तुलना में 4010 अधिक कर्मियों को मिलेगा लाभ
● पिछले वर्ष 23444 कर्मचारियों को 314.70 करोड़ मिले थे
● कर्मियों को कुल बोनस मिले 303.13 करोड़ रुपये
● बोनस राशि जमशेदपुर ट्यूब्स समेत 168.64 करोड़ रुपये
● ओल्ड सिरीज की अधिकतम बोनस राशि 4,09,462 रुपये
● नए ग्रेड के कर्मचारियों की अधिकतम बोनस राशि मिलेगी 1,13,515 रुपये
● नए ग्रेड के कर्मचारियों की न्यूनतम बोनस राशि मिलेगी 38,203 रुपये
मुनाफा घटा, फिर भी हुआ बेहतर समझौता: यूनियन
समझौते के बाद टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने बताया पिछले साल के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 55 प्रतिशत तक घट गया था। बावजूद बेहतर समझौता कराने में सफल हुए हैं। समझौते के आधार पर टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट, टिनप्लेट, टाटा मेटालिक्स और टाटा स्टील माइंस के कर्मचारियों को भी उनके नेट प्राफिट व अन्य मानकों के आधार पर बोनस राशि मिलेगी।
इस साल कंपनी का शुद्ध लाभ 4807.40 करोड़ रुपये था। लेकिन अन्य चार कंपनियों के मर्जर होने से 6467.69 करोड़ रुपये अतिरिक्त राशि के रूप में मिली। कुल बोनस योग्य राशि 11,275.9 करोड़ रुपये हो गई। जिसका लाभ कर्मचारियों को मिला। मौके पर यूनियन महामंत्री सतीश कुमार सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह, आफिस बेयर्रस शहनवाज आलम, नितेश राज, संजीव तिवारी,अमोद दूबे, संजय सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
[ad_2]
Source link