[ad_1]
सदर बाजार के राजा को सांवरिया सेठ की झांकी सजा कर 56 भोग का भोग लगाया।
राजसमंद में 5 दिवसीय गणेश उत्सव की धूम चल रही है, जिसके तहत गणेश पांडालों में मंडलों द्वारा प्रतिदिन धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। वही शहर के प्रमुख प्राचीन गणेश मंदिर में सोमवार को भी श्रद्धालुओं की लम्बी कतारे लगी रही। मंदिर
.
गणेश उत्सव के तहत शहर में 100 अधिक स्थानों पर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की गई है। उत्सव के तीसरे दिन शहर में कई स्थानों पर विशेष झांकी के दर्शन हुए तो कही स्थानों पर रामलीला का मंचन, भजन संध्या व देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर राजनगर सदर बाजार में शिव गणेश ग्रुप द्वारा स्थापित सदर बाजार के राजा को सांवरिया सेठ के स्वरूप में श्रृंगारित किया गया और 56 भोग का भोग लगाया गया। पूरे पंडाल को आकर्षक टेंट व लाइट डेकोरेशन से सजाया गया, जहां बड़र संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इस दौरान श्रद्धालुओं को 56 भोग का प्रसाद भी वितरित किया गया।
मंगलवार को सदर बाजार के राजा को आदि योगी के स्वरूप में सजाया जाएगा, जहां 501 किलोग्राम खीर का भोग लगाया जाएगा। वही शहर में मालीवाड़ा में मेवाड़ मंच की ओर से भी एक से बढ़कर एक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। सोमवार को मालीवाड़ा में रामलीला का मंचन किया गया।
शहर में अरविन्द स्टेडियम में सोमवार को इण्डियाज गोट टेलेंट ‘‘रिंग एक्ट के कलाकार कमलेश पटेल ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी। जहां बड़ी संख्या में दर्शकों ने कार्यक्रम का आनन्द लिया। अरविन्द स्टेडियम में मंगलवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा शहर में 100 फीट के राजा, फव्वारा चौक, भोईवाड़ा, किशोर नगर, कलाल वाटी सहित कई स्थानों पर आकर्षक गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है।
[ad_2]
Source link