[ad_1]
नई दिल्ली. दुनिया में इस वक्त दो बड़े युद्ध चल रहे हैं. एक जंग रूस और यूक्रेन में पिछले ढाई साल से जारी है. जबकि गाजा में हमास और इजरायल के बीच पिछले अक्टूबर से लड़ाई जारी है. यूक्रेन के युद्ध में होने वाली मौतों की संख्या का आंकड़ा इतना ज्यादा है कि दोनों देशों के सरकारी आंकड़ों पर किसी को भरोसा नहीं हो रहा है. एक आंकड़े के मुताबिक रूस के करीब 50 हजार सैनिक इस जंग में अपनी जान गंवा चुके हैं, वहीं यूक्रेन के 31 हजार के करीब सैनिकों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही यूक्रेन में हजारों नागरिकों की मौत हुई है.
वहीं हमास के हमलों में इजरायल के करीब 1200 लोगों की मौत हुई और सैकड़ों लोग अगवा कर लिए गए. जबकि इजरायली हमले में अब तक गाजा में 40,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इन दोनों जगहों पर जारी जंग से दुनिया की इकोनॉमी को भारी चोट पहुंची है. ईरान और हिजबुल्लाह ने गाजा की जंग में कूदकर पूरे मिडिल ईस्ट में तबाही फैलने का खतरा पैदा कर दिया है. ईरान के करीबी हूती समूह ने यमन की खाड़ी और लाल सागर से गुजरने वाले व्यापारिक जहाजों पर हमला करके एक बार को पूरी दुनिया को चौंका दिया. इससे पूरी दुनिया की सप्लाई चेन पर असर पड़ा.
पीएम मोदी की कोशिश
पीएम नरेंद्र मोदी ने हमेशा ही जंग को रोकने की दिशा में कोशिश की है. रूस के यूक्रेन पर हमला करने के साथ ही पीएम मोदी ने साफ कहा था कि यह युग जंग का नहीं है. इस बात को वह बार-बार दोहराते रहे हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को जंग रोकने के लिए राजी करने के मकसद से पीएम मोदी ने रूस की यात्रा की. इसके बाद उन्होंने हाल ही में यूक्रेन का दौरा करके वोलोदिमीर जेलेंस्की से बात की. अब शांति की शर्तों पर बात करने के लिए एनएसए अजित डोभाल रूस के दौरे पर पहुंचने वाले हैं. इस बारे में पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से भी बात की है.
गाजा में सीजफायर के लिए अमेरिका जुटा
वहीं इजरायल को गाजा में अपना सैनिक अभियान रोकने के लिए अमेरिका पूरी कोशिश कर रहा है. इसके लिए हाल ही में कतर में हमास और इजरायल के साथ कई मध्यस्थों मे भी हिस्सा लिया. अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन कई बार मिडिल ईस्ट जा चुके हैं. कतर में हुई बातचीत के विफल होने के बाद भी अमेरिका ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही गाजा मे सीजफायर कायम हो जाएगा. इसके साथ ही जंग से तबाह गाजा में विस्थापित लाखों लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश भी तेज हो जाएगी.
Tags: Hamas attack on Israel, Israel, Pm narendra modi, Russia ukraine war
FIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 18:36 IST
[ad_2]
Source link