[ad_1]
भूपेंद्र सिंह हुड्डा चुनावी कार्यालय का शुभार करने के लोगों से मिलते हुए
कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री करन सिंह दलाल ने बिना टिकट मिले ही कांग्रेस पार्टी से सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन दाखिल होने के बाद नेशनल हाईवे-19 पर आगरा चौक के पास चुनावी कार्यालय खोला गया है। चुनावी कार्यालय का शुभारंभ पूर्व म
.
करन सिंह दलाल के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही पलवल जिले को रोजगार व विकास की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
करन दलाल ने हुड्डा से कराई कार्यकर्ताओं की मुलाकात
दलाल ने अपने समर्थकों को हुड्डा से मिलाते हुए उनका परिचय कराया। जिसके बाद हुड्डा ने कहा कि चिंता मत करो आने वाले दिनों में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होगी और पलवल को जिला भी उन्होंने बनाया था, लेकिन उसके बाद दस वर्ष तक कांग्रेस सत्ता से दूर रही। जिसके चलते पलवल का पूर्ण विकास नहीं हो सका, जो होना चाहिए था। लेकिन इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहला कार्य पलवल के युवाओं को रोजगार दिया जाएगा और विकास के अधूरे पड़े कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा।
पूर्व मंत्री हर्ष कुमार व अन्य कार्यकर्ता रहे मौजूद
हुड्डा ने कहा कि आप लोगों ने जो इतनी संख्या में एकत्रित होकर कांग्रेस में अपना विश्वास जताया है उसे कम नहीं होने दिया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन कंवर रमेशचंद, चौधरी बिजेंद्र सिंह चांदहट, प्रेम सिंह दलाल, डॉ. शक्ति सिंह रावत, देवीचरण मंगला व तुहीराम भारद्वाज सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
[ad_2]
Source link