[ad_1]
राजकीय महाविद्यालय जेएलएन मार्ग में सोमवार को स्वच्छता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र जयपुर द्वारा राजकीय महाविद्यालय जेएलएन मार्ग में सोमवार को स्वच्छता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता डॉ. दीपक शर्मा रहे। उन्होंने स्वच्छता के प्रकारों पर प्रकाश डालते हुए निजी जिम्मेदारी पर जोर दिया
.
कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. स्किन्धा प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय जेएलएन मार्ग ने की। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने के लिए स्वच्छता पखवाड़े की अक्टूबर, 2014 में पहल की गई। देश को स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।
डा. राममूर्ति मीना सहायक रीजनल डायरेक्टर, इग्नू इस कार्यशाला का सयोजक रहे। डा. मीना ने बताया कि स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं और स्वच्छता ही सफलता की प्रथम सीढ़ी है। डा. पवन कुमार सहायक कुल सचिव, इग्नू ने धन्यवाद दिया।
[ad_2]
Source link