[ad_1]
त्योहारी सीजन के शुरू होते ही ट्रेनों में असर दिखना शुरू हो गया है। दशहरा, दिवाली और छठ में गांव जाने लोग अभी से ट्रेनों में सीट बुक कराने में जुट गए हैं। रांची से चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों की आरक्षित बर्थ अभी से फुल होने लगी है। हालांकि यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण-पूर्व रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का अवधि विस्तार कर दिया है। साथ ही रांची होकर कई पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है।
– सांतरागाछी-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन वाया रांची होकर 30 सितंबर से 18 नवंबर तक हर सोमवार को चलेगी। वापसी में तीन अक्टूबर से 21 नवंबर तक हर गुरुवार को चलेगी।
– पटना-सिकंदराबाद-हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन वाया रांची 14 अक्टूबर से 30 दिसंबर तक चलेगी। पटना से सोमवार-बुधवार और सिकंदराबाद से शुक्रवार एवं बुधवार को हैदराबाद से चलेगी।
इन स्पेशल ट्रेनों से भी यात्री होंगे लाभान्वित
● गोंदिया-पटना-गोंदिया छठ पूजा स्पेशल ट्रेन वाया रांची होकर तीन नवंबर और चार नवंबर को चलेगी। इस ट्रेन में 20 कोच होगा।
● कोयंबटूर-बरौनी-कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन वाया रांची व कोयंबटूर-धनबाद-कोयंबटूर वाया रांची का अवधि विस्तार किया गया हैं। यह ट्रेन 29 नवंबर तक चलेगी।
● भुवनेश्वर-धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन वाया रांची का भी अवधि विस्तार किया गया हैं। यह ट्रेन 30 सितंबर से 30 दिसंबर तक चलेगी।
यह भी पढ़िए: बक्सर के पास मगध एक्सप्रेस की ‘कपलिंग’ टूटी
बिहार के बक्सर जिले में त्रिवेणीगंज और रघुनाथपुर रेलवे स्टेशनों के बीच रविवार सुबह नई दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस (20802) की ‘कपलिंग’ अचानक टूट गई, जिससे ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्रा ने बताया, ‘यह घटना सुबह करीब 11.08 बजे तुरीगंज और रघुनाथपुर रेलवे स्टेशनों के बीच हुई और घटना में कोई घायल नहीं हुआ। दोपहर 2.25 बजे रेल यातायात बहाल कर दिया गया।’
(भाषा इनपुट के साथ)
[ad_2]
Source link