अभिषेक शर्मा
डाला (सोनभद्र) हाथीनाला थाना क्षेत्र के बेलहत्थी ग्राम पंचायत के रानीताली टोल के तालाब में पैर फिसल कर डूबने से एक 8 वर्षीय मासूम बालक की मौत हो गई। घटना से परिजनों में मातम पसर गया!
मृत मासूम बालक के दादा अमरनाथ ने बताया कि उसका पोता 8 वर्षीय सत्यम कुमार पुत्र सिकंदर घर से कुछ दूरी पर बने अमृत सरोवर तालाब रानीताली में अपने मम्मी शिवकुमारी बहन प्रिया एवं शिवम के साथ रविवार को लगभग सायं 4:00 बजे नहाने गया था। कि अचानक बरसात होने लगा और बालक का पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब गया। और आनन फानन में निकलने का प्रयास करने लगे। चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। और निकालते निकालते मासूम ने दम तोड़ दिया।
घटनास्थल पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार ने तत्काल पीआरबी पुलिस व हाथीनाला पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंचे पीआरबी एवं हाथीनाला थाना प्रभारी शिव प्रसाद सिंह मय फोर्स पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर दुद्धी पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि बेलहत्थी के लेखपाल प्रभात कुमार पटेल के मोबाइल पर बार-बार संपर्क करने पर उनका फोन नहीं उठा। इसी तरह की घटना एक सप्ताह पहले बेलहत्थी के कोड़रा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सगी बहनों समेत मासूम झुलस गया था। उस वक्त भी ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया था परंतु लेखपाल द्वारा फोन नहीं उठाया गया। घटना के पश्चात मृतक सत्यम के पिता सिकंदर कुमार एवं माता शिवकुमारी, बहन प्रिया एवं दादा दादी का रो-रो कर बुरा हाल है। एवं उपस्थित ग्रामीणों की आंखें नम थी। हाथीनाला थाना प्रभारी शिव प्रसाद सिंह ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।