[ad_1]
अजमेर में 8844 कैंडिडेट्स थे, जिनमें से 1859 शामिल हुए। जयपुर में 29074 थे और 6491 शामिल हुए।
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक आचार्य (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 आज से शुरू हो गई है। ये एग्जाम 19 सितंबर तक चलेंगे। पहले दिन सामान्य ज्ञान की परीक्षा हुई। परीक्षा के निर्धारित समय 11 बजे से एक घंटे पहले तक चेकिंग कर सेंटर म
.
पहले दिन अजमेर में 8844 कैंडिडेट्स थे, जिनमें से 1859 शामिल हुए। जयपुर में 29074 थे और 6491 शामिल हुए। ऐसे में 22 प्रतिशत उपस्थिति रही। कल से एच्छिक सब्जेक्ट के एग्जाम होंगे।
पहली बार सुरक्षा इंतजामों को और मजबूत करने के लिए परीक्षा के लिए निर्धारित जगह पर बैठे हुए हर अभ्यर्थी की वीडियोग्राफी करवाई गई। यह रिकॉर्डिंग बाद में मूल अभ्यर्थी की पहचान सुनिश्चित करने के लिए उपयोग में ली जाएगी। आयोग इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल का भी इस्तेमाल करेगा।
ऐच्छिक विषयों के प्रश्न पत्र – प्रथम एवं द्वितीय की परीक्षाओं का आयोजन प्रातः 9 से 12 तथा दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक किया जाएगा। इनमें हिन्दी विषय की परीक्षा का आयोजन अजमेर एवं जयपुर जिला मुख्यालय दोनों पर किया जाएगा। शेष विषयों की परीक्षाएं अजमेर जिला मुख्यालय पर ही आयोजित की जाएगी।
ये है सब्जेक्ट व आगामी एग्जाम डेट…
- हिन्दी तथा सामान्य दर्शन – 9 सितंबर 2024
- साहित्य, ज्योतिष एवं ऋगवेद – 10 सितंबर 2024
- राजनीति विज्ञान – 11 सितंबर 2024
- इतिहास तथा धर्मशास्त्र – 12 सितंबर 2024
- इंग्लिश तथा ज्योतिष फलित – 14 सितंबर 2024
- सामान्य संस्कृत – 15 सितंबर 2024
- व्याकरण – 17 सितंबर 2024
- भाषा विज्ञान – 18 सितंबर 2024
- योग विज्ञान तथा यजुर्वेद – 19 सितंबर 2024
[ad_2]
Source link