[ad_1]
उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी विवेक आर्य ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए चुनाव आयोग की हिदायत अनुसार विभिन्न टीमें गठित की जा चुकी हैं। जो लगातार पूरे विधानसभा क्षे
.
आवश्यक स्थानों पर नाकेबंदी की गई
इसके अलावा उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार पर निगरानी रखने एवं आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए वीवीटी कार्य कर रही है, साथ ही क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा सभी प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एफएसटी द्वारा आवश्यक स्थानों पर नाकेबंदी की गई है। रिटर्निंग ऑफिसर विवेक आर्य ने शनिवार को स्वयं मौके पर जाकर विभिन्न नाकों का निरीक्षण भी किया।
निरीक्षण के दौरान रिटर्निंग अधिकारी विवेक आर्य
उन्होंने बताया कि एफएसटी द्वारा हर उस गतिविधि पर नजर रखी जा रही है, जिससे आदर्श चुनाव आचार संहिता की पूर्णतः अनुपालना सुनिश्चित रहे। साथ ही इस टीम द्वारा क्षेत्र में चलने वाले एवं क्षेत्र के बाहर से आने वाले प्रत्येक वाहन की नाकों पर चेकिंग की जा रही है।
वाहनों की ली जा रही तलाशी
वाहनों की ली जा रही तलाशी
इस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि वाहन में किसी भी प्रकार की अनाधिकृत प्रचार सामग्री ना हो, वाहन में 50 हजार रुपए से अधिक नगद राशि या इतनी ही राशि से ज्यादा के सोना, चांदी जैसे आभूषण ना हो और वाहन में शराब इत्यादि मादक पदार्थ ना हो। वाहन में लाठी, गडांसा, जैली, चाकू इत्यादि घातक हथियार ना हो, यह सुनिश्चित किया जा रहा है।
आदर्श चुनाव आचार संहिता पालन करने का अनुरोध
किसी भी वाहन के बारे में संदिग्धता का आभास होने, जिससे आदर्श चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना की आशंका बने तो तुरंत प्रभाव से टीम द्वारा वाहन को इंपाउंड कर चालक या वाहन मालिक के खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है। रिटर्निंग ऑफिसर विवेक आर्य ने उम्मीदवारों एवं आमजन से भी आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करने में प्रशासन का सहयोग करने के लिए कहा।
[ad_2]
Source link