[ad_1]
धनबाद : शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत जेसी मल्लिक में शनिवार की दोपहर पुलिस ने फरार कुख्यात अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह के घर कुर्की जप्ती करने पहुंची है। जहां भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।
.
बताया जा रहा है कि बैंक मोड़ थाना और कतरास थाना में दर्ज मामले को लेकर भारी संख्या में पुलिस कुर्की जप्ती करने पहुँची है। सूत्रों की माने तो अमन सिंह, नीरज तिवारी, समीर मंडल और रंजीत साहू हत्या समेत एक दर्जन से अधिक मामला आशीष सिंह उर्फ छोटू सिंह पर दर्ज है। जबकि जब्ती कुर्की कतरास थाना नीरज तिवारी हत्याकांड को लेकर कुर्की जब्ती किया गया।
बताते चले कि कुछ महिला पूर्व जेल के अंदर गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या की जिम्मेवारी लेने वाले आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह के हीरापुर जेसी मल्लिक रोड स्थित आवास पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया था।
चर्चित कोयला कारोबारी नीरज तिवारी हत्याकांड मामले में कतरास पुलिस ने कुछ महीने पहले इश्तेहार भी चिपकाया था। वह नीरज तिवारी हत्याकांड मामले में भी फरार चल रहा है। जिसे आज कुर्की जब्ती की गई है।
एसडीजेएम पूनम कुमारी की अदालत ने आदेश जारी किया था। 24 जनवरी तक आशीष रंजन को अदालत में उपस्थित होना था। अगर वह सरेंडर नहीं करता है तो उसके घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।
*परिवार ने जताया विरोध* : आरोपी आशीष रंजन सिंह के भाई प्रियरंजन ने मीडिया को बताया कि पिछले 4 वर्षों से परिवार का आशीष से कोई संपर्क नही है। संपति में किसी प्रकार का बंटवारा नही हुआ है। ऐसे में पुलिस द्वारा जप्ती कानून के विरुद्ध है।
[ad_2]
Source link