[ad_1]
Russia Ukraine War: रूस के यूक्रेन पर ताजा मिसाइल हमलों के बाद पोलैंड ने अपनी सीमा पर वायुसेना की गश्ती बढ़ा दी है और सीमा पर विमान भी भेज दिए हैं. इस साल का यूक्रेन पर यह रूस का सबसे घातक हमला था जो मंगलवार को हुआ. पोल्टावा के केंद्रीय शहर में एक सैन्य संस्थान पर हमला किया गया. बैलिस्टिक मिसाइलों के इस हमले में 50 से अधिक लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए. रूस ने अभी तक पोल्टावा पर हमले या बुधवार को लविवि और कीव पर किए गए हमलों पर कोई टिप्पणी नहीं की है. रूस लंबे समय से जोर देता रहा है कि उसके हमले केवल सैन्य, एनर्जी और ट्रासपोर्ट बुनियादी ढांचे को टारगेट करते हैं, न कि नागरिकों पर.
पोलैंड की ओर से कहा गया कि देश के हवाई क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए सभी कदम उठाए गए हैं, क्योंकि शनिवार को मास्को ने यूक्रेन पर मिसाइलों से हमला किया था. पोलैंड की वायु सेना ने पश्चिमी यूक्रेन को निशाना बनाने वाली रूसी मिसाइलों से देश के हवाई क्षेत्र की रक्षा के लिए जेट विमानों को तैनात किया है. दक्षिण-पूर्वी पोलैंड में वायुसेना की गश्ती हो रही है जो यूक्रेन की सीमा से सटा हुआ है.
लिव इन में रहने को बनाया 11 माह का ‘अग्रीमेंट’, कोर्ट में दिखाया तो मिली बेल
वैसे तो रूस के हमले में पोलैंड को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन उत्तरी यूक्रेनी शहर खार्किव में एक बड़े DIY स्टोर पर रूसी हमले में 12 लोग मारे गए और 43 घायल हो गए. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने हवाई हमले को रूसी पागलपन कहा.
कमला को क्यों हराना चाहते हैं पुतिन? US के कड़े आरोपों पर रूस ने कही अजीब बात
पोलैंड ने 520 मिलियन डॉलर के नए सैन्य सौदों की घोषणा हाल ही में की है ताकि वह अपनी सुरक्षा के लिए प्रॉपर बंदोबस्त कर पाए. पोलैंड वर्तमान में अपने जीडीपी का 4 प्रतिशत रक्षा पर खर्च करता है. यह किसी भी नाटो मेंबर का सबसे अधिक अनुपात है और अगले साल यह संख्या 4.7 प्रतिशत तक बढ़ सकता है.
Tags: Russia ukraine war, Vladimir Putin, World news
FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 10:15 IST
[ad_2]
Source link