[ad_1]
सभा को संबोधित करते विधायक आफताब अहमद
हरियाणा के नूंह विधानसभा से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने शनिवार को कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित किया और स्थानीय लोगों से मिले। आफताब अहमद को अपना समर्थन देते हुए काफी लोगों ने कांग्रेस ज्वॉइन किया। सलंबा गांव में विधायक आ
.
ये लोग कांग्रेस में हुए शामिल
इस दौरान यूनुस, हाजी करीम खां, हाजी सईद, इकबाल हाजी कल्लू ठेकेदार, हाजी इसलाम, इखलास, ईसब, फारुख कुरैशी, हाजी सलीम कुरैशी, लाला कुरैशी, मुजाहिद अलवी, जावेद अलवी, तैय्यब मेम्बर, हाजी इब्बर उर्फ यूसुफ दरोगा, हाजी सोराज, एजाज, शौकत, हनीफ, शाहजहां, इस्सर, साकिर, बुद्धन सैफी, लियाकत अली अब्बासी सहित कई दर्जनों परिवारों ने बीजेपी, जेजेपी सहित कई अन्य दलों को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया।
इंडरी गांव पहुंचे आफताब अहमद
इसके बाद विधायक आफताब अहमद इंडरी गांव पहुंचे। जहां मामचंद नंबरदार, ब्रमजीत, नरेंद्र नंबरदार, नरेंद्र नंबरदार, विक्रम सरपंच, कमल सरपंच, देवी सिंह प्रधान, चरण सिंह इंडरी, परवीन चैयरमेन, हितेशदेशवाल, सुखबीर खेड़ली दोसा, सत्य प्रकाश, खुर्शीद, विक्रम सरपंच आदि ने विधायक आफताब अहमद को अपना समर्थन दे दिया।
विधायक आफताब अहमद को अपना समर्थन देते हुए लोग
BJP और JJP सहित कई दलों को छोड़े लोग
वहीं साथ ही मानुवास की ढाणी में दर्जनों लोगों ने बीजेपी, जेजेपी सहित कई दलों को छोड़कर कांग्रेस को समर्थन दे दिया जिसमें दीन मौहम्मद, रुस्तम, दिलावर, जहीर, भरत सिंह, लियाकत, शरीफ, जहीर, हाकम आदि शामिल थे। इसके अलावा जिला कांग्रेस मुख्यालय नूंह पर वाल्मीकि समाज के प्रमुख लोगों ने विधायक आफताब अहमद को समर्थन दे दिया। दर्जनों लोगों ने बीजेपी जेजेपी सहित कई दलों को अलविदा कांग्रेस में आस्था जताई।
दर्जनों परिवारों ज्वॉइन किया कांग्रेस
साथ ही पीसीसी सदस्य महताब अहमद की मौजूदगी में पलडी गांव में ख़ेरुन,मोहम्मद हसनु, अब्दुल करीम, जुनेद, आसिफ़, निज़ाम, तारिफ़, जलालुद्दीन, मुन्फ़ेद, समशाद, ओसामा, बरकत, सोयाब, अफ़जल सहित दर्जनों परिवारों ने बीजेपी, जेजेपी सहित अन्य दलों को छोड़कर कांग्रेस में आस्था व्यक्त की।
वहीं नूंह में निजामपुर के दर्जनों लोगों ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस को समर्थन दे दिया जिसमें अजीज सरपंच, अय्यूब, हाजी जाकिर, साहिद, सिराजू, मुबारिक, शहीद, ऐजाज, शाहिद छावा, हारून, फकरू, परवेज़, सेहजाद, इखलास, तैय्यब, आशिक, हामिद, हबीब, तालिब, आदिल, सद्दाम सहित कई दर्जनों लोग प्रमुख हैं।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर किसानों, गरीब मजदूरों, युवाओं, छात्रों, महिलाओं, कच्चे कर्मचारियों आदि सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य किया जाएगा। बिजली, पानी, और सिंचाई सहित बुनियादी सुविधाएं प्राथमिकता पर मुहैया कराई जाएंगी।
[ad_2]
Source link