[ad_1]
नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार आरोपी
कुरुक्षेत्र पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए नशीला पदार्थ रखने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में भूपेन्द्र सिंह उर्फ़ पिन्दा पुत्र अनुप सिंह निवासी काकड़ा जिला पटियाला पंजाब को ग
.
पुलिस को मिली खुफिया जानकारी
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र पाल की टीम अपराध तलाश मे गाँव गुमथलागढु बस अडडा के पास मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि भूपेन्द्र सिंह उर्फ़ पिन्दा पुत्र अनुप सिंह वासी काकड़ा जिला पटियाला पंजाब ट्र्क पर ड्राइवरिंग करता है। जो पंजाब से ट्रक नंबर पीबी-सीजेड-2960 में सामान लोड करके राजस्थान जाता है तथा वापस आते समय ट्रक मे चूरापोस्त/डोडापोस्त लेकर आता है।
पुलिस ने की नाकाबंदी
जानकारी मिली की आरोपी ड्राइवर आज भी अपने ट्रक में सामान लोड करके पिहोवा होते हुए पंजाब मे जाएगा। सूचना पर पुलिस टीम ने गुमथलागढू चौंकी के सामने नाकाबंदी करके चेकिंग शुरू कर दी। मौका पर राजपत्रित अधिकारी परमजीत सिंह डीएसपी पेहवा को बुलाया गया। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को ट्रक नंबर पीबी-सीजेड-2960 आता हुआ दिखाई दिया।
ट्रक की ली गई तलाशी
पुलिस टीम ने ट्रक को रोककर ड्राईवर का नामपता पूछने पर ड्राईवर ने अपना भूपेन्द्र सिंह निवासी काकड़ा जिला पटियाला पंजाब बताया। पुलिस टीम द्वारा राजपत्रित अधिकारी के सामने आरोपी के ट्रक की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 7 क्विंटल 65 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना सदर पेहवा में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया जायेगा।
[ad_2]
Source link