रविशंकर पाण्डेय
आज चतरा ब्लॉक के सेहुआ कम्पोजिट विद्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार पटेल के उपस्थिति में विद्यालय के शिक्षकों बच्चों एवं पिरामल फाउंडेशन, स्पेस संस्था के प्रतिनिधियों के सहयोग से सम्पूर्ण ग्राम सभा में साक्षरता अभियान की रैली का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा रैली में ग्राम पंचायत के लोगों को सम्बोधित करते हुए साक्षरता अभियान का उद्देश्य समझाते हुए बताया कि चतरा ब्लॉक महत्वाकांक्षी ब्लॉक है जिसमे साक्षरता दर शत प्रतिशत प्राप्त करने का लक्ष्य है एवं शिक्षा ही वो साधन है जिससे हम अपने समाज को बेहतर बना सकते हैं ।इसलिए सभी बच्चों को नियमित स्कूल भेजना सुनिश्चित किया जाय और स्कूल की सहायक अध्यापिका जयश्री विश्वकर्मा ने ग्राम पंचायत के सभी महिलाओं और पुरुषों से बच्चों को पढ़ने हेतु विशेष आग्रह किया।
नीति फेलो मनीषा सिंह , पिरामल फाउंडेशन से वीरेंद्र पाण्डेय एवं सायनी बोस द्वारा घर-घर जा कर स्कूल न आने वाले बच्चों के माता-पिता को बच्चों को स्कूल भेजनें हेतु प्रेरित किया गया।उक्त कार्यक्रम में स्पेस संस्था के प्रतिनिधि राज कुमार विश्वकर्मा ,कृष्णा कुमार , एआरपी रामगढ़ ,स्वाती सुमन,अनामिका सहित स्कूल के सभी शिक्षक नागेंद्र प्रसाद पाठक,विणु पाण्डेय,ममता अग्रवाल,वंदना मिश्रा,आशा देवी, पुजा, गरिमा ने बढ़ चढ़ कर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।