[ad_1]
शिमला, एजेंसी। हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश के कारण शनिवार को 47 सड़कों पर यातायात बंद करना पड़ा। स्थानीय मौसम विभाग ने शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में अचानक बाढ़ आने के खतरे की चेतावनी जारी की।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया, 47 सड़कों पर यातायात बंद है, जिनमें मंडी में 13, कांगड़ा में 11, शिमला और कुल्लू में नौ-नौ, ऊना में दो और किन्नौर, सिरमौर तथा लाहौल एवं स्पीति जिलों में एक-एक सड़क शामिल है। वहीं, राज्य में 18 बिजली और एक जलापूर्ति योजना भी प्रभावित हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, मालरोन में सबसे अधिक 64 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, इसके बाद पंडोह में 32.5 मिलीमीटर, बरथीन में 30.4 मिलीमीटर, मंडी में 28.7 मिलीमीटर, मनाली में 12 मिलीमीटर और कुफरी में 11.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। 27 जून से छह सितंबर तक चालू मानसून सत्र के दौरान बारिश से संबंधित घटनाओं में कुल 157 लोगों की मौत हो गई है और राज्य को 1,303 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
सरकार राज्य में 48 मौसम केंद्र स्थापित करेगी
हिमाचल प्रदेश सरकार तत्काल (रियल-टाइम) डाटा उपलब्ध कराने के लिए 48 स्वचालित मौसम केंद्र स्थापित करेगी। ताकि मौसम का संशोधित पूर्वानुमान लगाया जा सके और उसके अनुसार तैयारियां की जा सके, खासतौर पर कृषि और बागवानी जैसे क्षेत्रों के लिए। राज्य सरकार ने शुक्रवार को इन मौसम केंद्रों की स्थापना के लिए मौसम विभाग के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
राजस्थान के कई जिलों में मूसलाधार बारिश
मानसून के एक बार फिर जोर पकड़ने से राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम केंद्र के अनुसार चौबीस घंटे में बांसवाड़ा के लोहारिया में सबसे अधिक 169 मिलीमीटर बारिश हुई। राज्य में भारी बारिश का दौर अभी कुछ दिन जारी रहने का अनुमान है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर स्थानों तथा पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान के अजमेर, दौसा, बांसवाड़ा और राजसमन्द जिलों में कहीं-कहीं अति भारी तथा जयपुर, टोंक, दौसा, अजमेर, सवाईमाधोपुर, करौली, नागौर, बांसवाडा तथा प्रतापगढ़ में कहीं-कहीं भारी वर्षा हुई।
आंध्र प्रदेश में आज भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश के नौ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर रविवार को भारी बारिश का अनुमान जताया है। एलुरु, अल्लुरी सीतारामराजू (एएसआर), पार्वतीपुरम मान्यम, श्रीकाकुलम, विजयनगरम, पश्चिम गोदावरी, पूर्वी गोदावरी, एनटीआर और कृष्णा जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
[ad_2]
Source link