[ad_1]
Delhi Weather: दिल्ली में लगातार हो रही बारिश सुबह-शाम हल्की ठंड का एहसास करा रही है। शुक्रवार को बारिश के चलते मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए भी हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। राजधानी के ज्यादातर हिस्सों में सुबह के समय घने बादल छाए रहे। इस दौरान कई जगहों पर अच्छी बारिश हुई। हालांकि, सुबह साढ़े आठ बजे के बाद ज्यादातर स्थानों पर हल्की बारिश ही दर्ज की गई। इसके चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी हद तक राहत मिली।
सफदरजंग मौसम केंद्र में दिन का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान सामान्य से दो कम 23.4 डिग्री दर्ज किया गया। आर्द्रता का स्तर 100 से 79 फीसदी तक रहा। पालम, लोधी रोड, रिज और आयानगर मौसम केंद्र में हल्की बारिश या बूंदाबांदी दर्ज की गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में बारिश-बादल का यह क्रम बना रहेगा। शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
अगले सात दिनों का हाल
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को राजधानी और आसपास के इलाकों में मध्यम बारिश हो सकती है। रविवार को आसमान पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। अगले हफ्ते की शुरुआत साफ आसमान से होगी। मंगलवार को बादल छाए रहने के आसार है। बुधवार को आसमान पूरी तरह साफ रहेगा। ऐसे में उमस लोगों को परेशान कर सकती है। इसके बाद गुरुवार को बारिश का दौर फिर लौटेगा और दिल्ली में हल्की बारिश होगी। शुक्रवार को भी बारिश हो सकती है।
टूटी सड़कों पर जलभराव ने वाहनों की रफ्तार रोकी
राजधानी के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार सुबह हुई बारिश के बाद यातायात व्यवस्था चरमरा गई। कई मार्गों पर जलभराव के कारण जाम लग गया। खासकर, टूटी सड़कों पर पानी भरने की वजह से लोगों को भीषण परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव हुआ और वहां से लोग जाम में फंस गए। प्रेस एंक्लेव रोड पर साकेत जिला अदालत से मालवीय नगर जाने की दिशा में पानी भर गया। मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन और अरविंदो मार्ग पर लालबत्ती के समीप पानी भरने एवं गड्ढे होने से लोगों को जाम का सामना करना पड़ा।
गड्ढों के कारण पैदल चलना भी मुश्किल
रोहतक रोड पर नागलोई एवं मुंडका के बीच एक तरफ जहां जलभराव की समस्या बनी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ सड़क पर हुए गड्ढों के चलते लोगों के लिए पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। रिंग रोड पर साउथ एक्सटेंशन से लाजपत नगर जाने की दिशा में इस दौरान एक ट्रक खराब हो गया, जिसकी वजह से सड़क की एक लेन बाधित ह गई और काफी देर तक वाहन यहां रेंगते नजर आए। शाम के समय भी दक्षिण दिल्ली में कई जगहों पर जोरदार बारिश हुई। इसके चलते रिंग रोड पर धौला कुआं, सत्य निकेतन, आरकेपुरम आदि जगहों पर जलभराव हुआ और वाहन जाम में फंसे रहे।
[ad_2]
Source link