[ad_1]
पिछले दो तीन-चार वर्षों में देखा गया है कि कॉलेजों के प्रति विद्यार्थियों का रुझान पूरे हरियाणा प्रदेश में घटा है। पिछले वर्ष दादरी जिले के कॉलेजों में दाखिलों का आंकड़ा मुश्किल से 50 प्रतिशत तक पहुंचा था। बार बार उच्चतर शिक्षा विभाग ने पोर्टल खोला,
.
विद्यार्थी कॉलेज के बजाए लाइब्रेरी में बैठकर पढाई करना पसंद कर रहे है। जनता कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ. नीरज गर्ग ने बताया कि फिजिकल काउंसलिंग के जरिए पीजी के दाखिले चल रहे है। इस बार नई शिक्षा नीति के तहत दाखिले किए जा रहे है। यूजी कक्षाओं में द्वितीय व तृतीय कक्षा के विद्यार्थी दाखिला ले सकते है। उन्होंने कहा कॉलेजों में दाखिले के लिए पीजी व यूजी के लिए अंतिम मौका 12 सितंबर तक है, इसके बाद पोर्टल बंद हो जाएगा तथा नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएगी।
भास्कर न्यूज | चरखी दादरी उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा यूजी व पीजी कक्षाओं के दाखिले के लिए 15 सितंबर तक पोर्टल खोल दिया है। विभाग तीन बार दाखिलों तारिखें बढ़ा चुका है। लेकिन यूजी की द्वितीय व तृतीय वर्ष के लिए और पीजी प्रथम वर्ष के लिए पोर्टल खोला है। लेकिन कॉलेजों में दाखिलों पर नजर डालें तो अभी यह आंकड़ा काफी निराशाजनक है। ज्यादातर विद्यार्थी अपना दाखिला कॉलेजों में करवा चुके है। अब हर रोज केवल एक दो विद्यार्थी ही कॉलेजों में पहुंच रहे हैं। जिसके कारण कई कॉलेजों में तो दाखिले 60 प्रतिशत सीटें ही भर पाए है।
वहीं पीजी कॉलेज के दाखिलों की बात करें तो यह आंकड़ा भी ज्यादा संतोषजनक नहीं है। अभी तक 55 प्रतिशत सीटें ही भर पाई है। उच्चतर शिक्षा विभाग के द्वारा यूजी और पीजी के लिए पोर्टल को दोबारा से खोल दिया गया है तो वहीं पीजी के लिए पहली मेरिट लिस्ट के बाद दाखिले किए जा रहे है। मगर बहुत ही कम दाखिले कॉलेजों में हो पाए है। दाखिलों के दौरान शुरू से ही विद्यार्थियों का कॉलेजों के प्रति मोहभंग होने के कारण मारा-मारी दिखाई नहीं दी। कॉलेज में पहुंचने वाले विद्यार्थियों के डॉक्यूमेंट में खामी पाए जाने पर उन्हें दुरुस्त करके दाखिला दिया गया। अभी दो दिन और दाखिले होने है।
दाखिले कम होने पर खोला पोर्टल
[ad_2]
Source link