[ad_1]
<p>मुंबई से फ्रैंकफर्ट (यूके 27) जा रही विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट को सुरक्षा कारणों से तुर्की के एर्जुरम एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया है. विस्तारा बोइंग 787 के शौचालय में एक टिशू पेपर पर ‘विमान में बम है’ लिखा मैसेज मिला था, जिस वजह से रूट डायवर्ट किया गया. जानकारी के मुताबिक फ्लाइट सुरक्षित रूप से एर्जुरम पहुंच गई और सभी यात्री सुरक्षित हैं. फ्लाइट के डायवर्ट होने की खबर मिलते ही वेस्टारा एयरलाइंस ने एक बयान जारी किया है.</p>
[ad_2]
Source link