[ad_1]
हनुमानगढ़ जंक्शन थाना पुलिस ने 6.76 ग्राम हेरोइन बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है।
हनुमानगढ़ जंक्शन थाना पुलिस ने 6.76 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई को बाइपास रोड स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास की गई। वहीं, रावतसर थाना पुलिस ने धारदार हथियार सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
.
जंक्शन पुलिस थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई ने बताया कि थाना के एसआई गजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम अबोहर-श्रीगंगानगर बाइपास स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास पहुंची तो वहां घूम रहे एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। शक के आधार पर पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 6.76 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने मौके से अरविन्द्र सिंह (25) पुत्र राजप्रीत सिंह जटसिख निवासी वार्ड दो, चक ज्वालासिंहवाला पीएस टाउन के रूप में हुई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच साइबर पुलिस थाना के एसआई सुरेन्द्र मीणा को सौंपी है।
धारदार हथियार सहित दो युवक गिरफ्तार हनुमानगढ़ जिले की रावतसर थाना पुलिस ने धारदार हथियार सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में आर्म्स एक्ट के तहत अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। रावतसर पुलिस थाना प्रभारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि थाना के हेड कॉन्स्टेबल महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान टीम ने रावतसर के वार्ड 17 में धारदार कापा लेकर घूम रहे अजीत सिंह (21) पुत्र ओमप्रकाश ओड निवासी वार्ड 17, रावतसर को गिरफ्तार कर कापा बरामद किया।
दूसरी कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल महेन्द्र सिंह ने खेतरपाल मन्दिर के नजदीक कार्रवाई करते हुए अजय (26) पुत्र रोशनलाल बावरी निवासी वार्ड 24, रावतसर को धारदार कापा सहित गिरफ्तार किया। आर्म्स अधिनियम के तहत अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान एएसआई राजकुमार की ओर से जारी है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में हेड कॉन्स्टेबल महेन्द्र सिंह के अलावा कॉन्स्टेबल देवीलाल व मनोज शामिल रहे।
[ad_2]
Source link