[ad_1]
जनता को संबोधित करते कैप्टन अभिमन्यु
भाजपा में शामिल होने के बाद नारनौंद से विधायक एवं सफीदों से भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम गुरुवार शाम को अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे। वही नारनौंद से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु भी वहीं पर पहुंचे। काफी समय के बाद
.
दोनों प्रत्याशियों ने अपने-अपने कार्यकर्ताओं को एक दूसरे के विधानसभा क्षेत्र में मदद करने का आह्वान किया और कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए कि हमें मिलकर दोनों विधानसभाओं को जितना है। दोनों नेताओं को एक साथ देखकर कार्यकर्ताओं में भी जोश भरने का काम किया।
रामकुमार गौतम बोले- 2009 में बन जाता विधायक
रामकुमार गौतम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नारनौंद हलके से इस बार कैप्टन अभिमन्यु को विधानसभा में भेजो। क्योंकि यह बहुत पॉवरफुल पॉलीटिशियन है। जो लोग मेरे से प्यार करते हैं वह कैप्टन अभिमन्यु की मदद करना। जो मेरा कार्यकर्ता कैप्टन अभिमन्यु की मदद नहीं करेगा वह मेरा कार्यकर्ता नहीं है।
रामकुमार गौतम ने कहा कि मैं 2009 में विधायक बन जाता, इस कैप्टन अभिमन्यु ने मारा। कैप्टन अभिमन्यु 2014 में ताकतवर मंत्री बना जिसका मुझे कोई अफसोस नहीं है क्योंकि विधानसभा में बहुत सारे विकास कार्य हुए। रामकुमार गौतम ने कहा कि कैप्टन मेरे से भी संस्कारी है और यह बहुत अच्छे काम करेगा।
राजकुमार गौतम का स्वागत करते पार्टी कार्यकर्ता व स्थानीय लोग
“चौधरी बीरेंद्र ने नहीं किया कोई विकास”
चौधरी बीरेंद्र सिंह लगातार चार बार विधायक रहे लेकिन उन्होंने इस हलके का कोई विकास कार्य नही करवाए। मैं जेजेपी पार्टी में नारनौंद हलके का विकास करवाने के लिए शामिल हुआ था लेकिन दुष्यंत चौटाला पैसे कमाने में लगा रहा। मेरे पास काम करवाने के लिए कोई ताकत नहीं थी।
साल 2019 में उमेद लोहान, डॉ अजय चौधरी ने मेरी कोई मदद नहीं की। कैप्टन अभिमन्यु को नारनौंद हल्के से विधायक बना कर भेजना है। यह हल्के का बहुत विकास कार्य करवाएगा। मनोहर लाल ने मुझे कैप्टन अभिमन्यु को जिताने के लिए कहा है। प्रदेश में कांग्रेस का खाली शोर है। आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा 50 विधायकों के साथ सरकार बनाएगी।
राजकुमार गौतम को पगड़ी पहना कर सम्मानित पार्टी कार्यकर्ता
रामकुमार गौतम ने भाजपा रिजॉइन किया
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि रामकुमार गौतम के पांव में बैठकर हमने अपनी राजनीति शुरू की। रामकुमार गौतम को सफीदों से टिकट दी गई है जिसमें जिस पार्टी को और ज्यादा मजबूती मिलेगी। भारतीय जनता पार्टी की तीसरी बार प्रदेश में सरकार बनने जा रही है। भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता को नारनौंद के साथ-साथ सफीदों में भी पूरे जोर शोर से काम करना है। रामकुमार गौतम ने भाजपा रिजॉइन किया है।
पार्टी कार्यकर्ता रहे मौजूद
सफीदों से रामकुमार गौतम और नारनौंद से रामकुमार गौतम (कैप्टन अभिमन्यु) पोता विधायक बनेगा। रामकुमार गौतम जो भी आदेश देंगे मैं वही काम करूंगा। रामकुमार गौतम के कार्यकर्ता मेरा कान खींचकर कार्य करवाने के हकदार होंगे। इस अवसर पर जिला परिषद के चेयरमैन सोनू डाटा, भीमसेन गौतम, वृतपाल, विरसेन, देवसुमन, सात्विक संधू, बारु राम, जगदीश चहल, आजाद शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link