[ad_1]
कार्यकर्ताओं के बीच आते ही रो पड़े वाल्मीकि।
हरियाणा के भिवानी के बवानी खेड़ा से टिकट कटने पर मंत्री बिशम्बर वाल्मीकि कार्यकर्ताओं से मिले तो उनकी आंखों से आंसू छलक आए। बाद में उन्होंने पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर दिखाए और प्रत्याशी पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि भाजपा ने बिना जांच पड़ताल के ही भ
.
बता दें कि मंत्री बिशम्बर वाल्मीकि का टिकट काट कर भाजपा ने कपूर सिंह वाल्मीकि को कैंडिडेट बनाया है। इसके बाद बिशम्बर वाल्मीकि नाराज हैं। पार्टी से इस्तीफा देने का उनका वीडियो वायरल हुआ है। साथ ही एक वीडियो में वे रोते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि बाद में उन्होंने दावा किया कि इस्तीफे जैसी कोई बात नहीं है। वह संगठन में काम करते रहेंगे। धामाण खाप एवं हलके के कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई है, अंतिम फैसला उसमें लिया जाएगा।
भिवानी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिशम्बर वाल्मीकि।
बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा द्वारा 22 अगस्त को ही जेजेपी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए नगर पालिका चेयरमैन कपूर सिंह वाल्मीकि को टिकट दी गई है। इसके बाद बिना टिकट के बवानीखेड़ा लौटे मंत्री बिशम्बर वाल्मीकि अपने समर्थकों के बीच रो पड़े। उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी के लिए ईमानदारी से काम किया, लेकिन पार्टी ने ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया है, जिसका आपराधिक रिकॉर्ड है और बिना छानबीन के टिकट दे दी
बिशम्बर वाल्मीकि ने कहा कि पार्टी ने जिस दल बदलू प्रत्याशी को टिकट दिया है वह भ्रष्टाचार में फंसा है। चेयरमैन रहते हुए पंचायत की जमीन पर कब्जा किया और 302 के मुकदमे व अन्य मामले तक उस पर दर्ज बिना जांच पड़ताल के ही उसे टिकट दे दिया है।
[ad_2]
Source link