[ad_1]
शिक्षक दिवस के मौके पर एक तरफ बच्चों को पढ़ाने वाली, उनके भविष्य को गढ़ने वालीं, उनके अंदर की प्रतिभा को निखारने वाले शिक्षकों की नायाब और दिल को सुकून देने वाली कहानियां सामने आ रही हैं। तो वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से दिल को तार तार कर देने वाली घटना भी सामने आई है। यहां के एक 60 वर्षीय शिक्षक ने नाबालिग बच्चियों के साथ गंदा काम करने की कोशिश की। मामला घर पहुंचा तो परिजन शिक्षकों संग बच्चियों को लेकर थाना पहुंचे। पुलिस ने आरोपी हेड मास्टर के खिलाफ एससी एसटी और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी टीचर को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ चल रही है।
महिला टीचर के ना होने पर किया गंदा काम
यह मामला अनूपपुर जिले के ग्राम फुलकोन के प्रथमिक विद्यालय का है। यहां के सैतीनचुआ प्राथमिक स्कूल में नाबालिग बच्चियों के संग छेड़खानी की घटना हुई है। यंहा 58 वर्षीय प्रभारी हैड मास्टर शिव विशाल नामदेव शिक्षक ने चौथी क्लास और पांचवी क्लास की बच्चियों के साथ अभद्रता ओर छेड़छाड़ की। बताया जाता है कि फुल्कोना ग्राम के मलगा स्कूल में तीन दिवस की ट्रेनिंग में गई शिक्षिका के अनुपस्थिति में प्रभारी हैड मास्टर ने बच्चियों के साथ गंदा काम करने की कोशिश की।
एक्शन में हुई देरी तो किया प्रदर्शन
महिला टीचर के वापस लौटने पर बच्चियों ने अपने साथ घटी सारी घटना को बताया। इसके बाद बच्चियों ने परिवार को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षिका और परिजनों ने रामनगर थाने में बुधवार की देर शाम मुकदमा दर्ज कराया। शिकायत के बाद कार्यवाही नहीं होने पर परिजन ग्रामीणों और बच्चियों के साथ थाने के बाहर बैठ गए। इसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया और आरोपी को गिरफ्तार किया।
पॉक्सो और SC-ST एक्ट के तहत दर्ज हुआ केस
कोतमा के प्रभारी एसडीओपी सुमित क्रेरकेट्टा ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए बच्चियों का बयान और परिजनों के बयान के आधार पर एससी एसटी और पॉक्सो एक्ट के मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। बच्चियां कक्षा चौथी और पांचवी में पढ़ने वाली छात्राओं ने शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया है। आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रहीं हैं।
रिपोर्ट विजेन्द्र यादव
[ad_2]
Source link