[ad_1]
कोटा के आंवली इलाके में एक मकान में जहरीला कोबरा प्रजाति का सांप घुस गया। वह बेड पर फन फैलाकर बैठा रहा। जानकारी मिलने के बाद स्नैक कैचर मौके पर पहुंचे और सांप का रेस्क्यू किया। स्नैक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि कबीर आश्रम के पास आंवली इलाके में एक मकान में सांप के आने की सूचना मिली थी। परिवार में पांच सदस्य है। रात को उन्होंने बेड पर सांप को फन फैलाए बैठा देखा। जिसके बाद गोविंद शर्मा को सूचना दी गई। गोविंद शर्मा के अनुसार मौके पर पहुंचकर सांप का रेस्क्यू किया। गोविंद शर्मा ने बताया कि सांप पहले तो खिड़की और तार पर इधर उधर घूमता रहा फिर बैड पर आकर बैठ गया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद उसे रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया। गोविंद शर्मा ने बताया कि बारिश के समय सांप और अजगर के रिहायशी इलाकों में आने के मामले बढ़ जाते है। इस बार भी रोज एक दो जगह से सांप की सूचना आती है और रोज रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा जा रहा है।
[ad_2]
Source link