[ad_1]
बारिश का दौर एक बार फिर शुरू होने से बीसलपुर बांध में भी पानी की आवक बनी हुई है।
टोंक जिले समेत बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र में 3 दिन बाद फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। रविवार देर शाम से ही जिले के कई हिस्सों में बारिश हुई है। इससे बीते 24 घंटे में औसत 10 MM बारिश हुई है। इससे फिर सड़कों पर पानी बह निकला। बीसलपुर समेत बांधों,
.
बीसलपुर बांध में भी पानी की आवक धीमी गति से बनी हुई है। इससे बांध का जल स्तर भी बढ़ गया है। अभी बीसलपुर बांध का जलस्तर सोमवार दोपहर 12 बजे 314.60 आरएल हो गया हैं। बांध में बनी पानी की आवक से अब बांध के भरने की उम्मीद फिर बन गई है।
माशी, दूनी क्षेत्र में हुई तेज बारिश
जिले में पिछले 24 घंटे में औसत 10 MM बारिश हुई है। इसमे सबसे ज़्यादा बारिश माशी में 45 MM और दूनी में 30 MM दर्ज की गई है। इसी के साथ जिले में इस सीजन में अब तक 949.78 MM बारिश हो चुकी है। यानि जिले में 153.36 प्रतिशत बारिश हो चुकी है।
फ़सले और खराब हुई
बीती रात हुई तेज बारिश के चलते जिले में खरीब की फ़सले और ज्यादा खराब हो गई। खेतों में फिर पानी भर गया। इसके चलते किसानों की अधिकांश फ़सले खराब हो गई।
बीसलपुर बांध में पानी की आवक 3 दिन से रोजाना कम होती जा रही हैं। इससे इसके भरने की उम्मीदों को थोड़ा धक्का लगा है, लेकिन राहत की बात यह है कि यह बांध छलकने में अब महज 1 मीटर ही खाली है। हालांकि अभी इस बांध में सुबह 10 बजे तक 28 घंटे में महज 4 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है। जबकि शुक्रवार को इसी अवधि में 8 CM पानी की आवक हुई है। उससे पहले इस अवधि के 22 CM पानी आया था। अभी बीसलपुर बांध का जल स्तर 314.51 आर एल मीटर हो गया है। जबकि शुक्रवार सुबह इसका जल स्तर 314. 51 RL मीटर हो गया है। अभी भी काफी धीमी गति से बांध में पानी की आवक हो रही है।
[ad_2]
Source link