[ad_1]
रोहतक जिले के महम में जलघर के टैंक में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। जिससे पूरी गांव में मायूसी छाई हुई है। दोनों की पहचान आदि व आदित्य के नाम से हुई है।
.
घटना मदीना गांव की है। एएसआई अमित कुमार ने बताया कि दोनों बच्चों का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। आदि का पिता आटो चलाता है। जबकि आदित्य का पिता ट्रक ड्राइवर है, जो कि गाड़ी को लेकर जम्मू गया हुआ था। जो रविवार को सुबह घर पहुंचा।
स्कूल की छुट्टी के बाद नहाने गए थे दोनों
परिजनों ने बताया कि 31 अगस्त को दोपहर बाद स्कूल की छुट्टी होने के बाद दोनों बच्चे अपने घर की बजाय नहाने के लिए गिरावड रोड पर स्थित जलघर में चले गए थे। जहां नहाने के लिए टैंक में उतरे तथा पानी में डूब गए।
पानी लेने गई महिला को दिखे शव
ग्रामीण महिलाएं जब पानी लेने के लिए जलघर में गई। तब उनकी नजर पानी में तैर रही लासों पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने गांव के लोगों को बताया। ग्रामीणों ने पुलिस को सुचित किया तथा पुलिस ने लासों को निकालकर पीजीआई ले जाया गया। जहां डॉक्टरों की जांच के बाद उन्हें मृत घोषित किया गया।
[ad_2]
Source link