[ad_1]
उन्नाव के पूरन नगर से मिश्रा कॉलोनी अंतिम संस्कार करने आए परिजन उस समय हैरत में पड़ गए जब मृत युवक का अचानक मुंह खुल गया। जिंदा समझकर परिजन आनन-फानन में शव को एक नर्सिंग होम ले लगे। डॉक्टरों ने कई घंटे पहले मौत होने की पुष्टि की।
शव को लेकर आटो से नर्सिंग होम जाते परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शुक्लागंज में गंगाघाट कोतावाली क्षेत्र के मिश्रा कालोनी पक्का घाट पर रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब अंतिम संस्कार के लिए लाए गए युवक का मुंह अचानक खुल गया। जिंदा समझकर परिजन आनन-फानन में शव को एक नर्सिंग होम ले लगे। वहां डॉक्टरों ने कई घंटे पहले मौत होने की पुष्टि की। इसके बाद अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, बताया जा रहा है कि अर्थी पर पड़े फूल को एक गाय नोच रही थी, तभी शव का मुंह खुल गया।
उन्नाव के पूरन नगर मोहल्ला निवासी रोहित सविता (30) कई महीने से पीलिया रोग से पीड़ित थे। रविवार की सुबह अचानक हालत बिगड़ने पर उनकी मौत हो गई। इस पर परिजन अंतिम संस्कार के लिए शुक्लागंज के मिश्रा कालोनी पक्का घाट लेकर पहुंचे। सुब्बाखेड़ा निवासी चचिया सुसर सुभाष ने बताया कि शव को अर्थी पर लेटाया गया था, तभी अचानक रोहित का मुंह खुला देखा गया और शरीर भी गर्म मिला। इस पर शव को अर्थी से उठाकर राजधानी मार्ग स्थित एक नर्सिंग लेकर पहुंचे।
[ad_2]
Source link