अभिषेक शर्मा
डाला (सोनभद्र)– कोलकाता की एक युवती का सोनभद्र बभनी क्षेत्र के युवक से फेसबुक से हुआ प्यार , डाला स्थित वैष्णो मंदिर पर शादी के लिए आए थे फिर दोनों के बीच सड़क पर ही होने लगा टकरार , मारपीट से खुद को बचने के लिए युवती ने आस पास के लोगों से लगाई गुहार।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शनिवार की देर शाम डाला स्थित वैष्णो मंदिर के पास एक युवक और एक युवती आपस में खींचातानी करते हुए झगड़ा करने लगें जो हल्की-फुल्की मारपीट में तब्दील हो गया जिसे देख आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई । लोगों ने बीच बचाव कर पुलिस को सूचना दे दिया । इस दौरान 30 वर्षीय युवती ने बताया कि मैं कोलकाता के थाना मध्य ग्राम क्षेत्र की एक कस्बे की निवासी हूं जो दमदम एयरपोर्ट क्षेत्र अंतर्गत एक स्थान पर रह रही थी इसी दौरान फेसबुक के माध्यम से सोनभद्र के बभनी क्षेत्र के एक युवक से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हो गई जो उस दौरान बेंगलुरु में रह रहा था । फिर फोन से बातचीत होने के दौरान युवक ने मेरा टिकट बेंगलुरु के लिए कराया और मैं 15 अगस्त 2019 को कोलकाता से बेंगलुरु पहुंच गई । सन 2022 तक अपने साथ रखा फिर मुझे छोड़कर कही चला गया मैं ढूंढते हुई सोनभद्र बभनी पहुंची तो पता चला कि युवक विदेश कमाने चला गया है । फिर युवक के घर वालों ने युवक से मोबाइल फोन द्वारा बात कराया और पंचायत के दौरान मैं युवक के घर पर ही रहने लगी । पिछले 5 वर्ष से मैं युवक के संपर्क में हूं । विदेश से लौटकर आने पर युवक द्वारा मुझे बार-बार प्रताड़ित व शोषण किया जा रहा है । आज शादी करने के बहाने वैष्णो मंदिर डाला के पास लाया और हमसे मारपीट करने लगा।
युवक बभनी थाना क्षेत्र के महुआ दोहर गांव निवासी ने बताया कि बेंगलुरु रहने के दौरान युवती से मेरी दोस्ती फेसबुक माध्यम से हो गईं थी वह बैंगलोर मेरे साथ रह रही थी मैं दुबई कमाने चला गया था। उसी दौरान ये युवती मेरे घर पहुंच गई और घरवालों से बोली कि मैं उनकी पत्नी हूं और मेरे घर पर ही रहने लगी पूर्व में थाना बभनी पर भी मामला पहुंचा था जिसका संज्ञान पूर्व एसएचओ को भी है । युवती द्वारा लगाए जा रहे आरोप गलत हैं मुझे फसाया जा रहा है ।
बीच सड़क पर हो रहे एक दूसरे पर युवक युवती आरोप प्रत्यारोप लगाकर झगड़ा कर रहे थे बीच बचाव कर लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दे दिया । स्थानीय पुलिस द्वारा दोनों युवक युवती का पुरा मामला जांच पड़ताल करने के लिए थाना बभनी भेज दिया गया।