[ad_1]
मध्यप्रदेश के उज्जैन में जिला अस्पताल में पिता के साथ इलाज कराने आई नाबालिग लड़की का अपहरण कर बेचने के प्रयास का मामला सामने आया है। हालांकि, आरोपी नाबालिग लड़की को बेच पाते इसके पहले ही पुलिस गिरफ्त में पहुंच गए। पूरे मामले में सोशल मीडिया की अहम भूमिका सामने आई है। परिवार ने नाबालिग लड़की के लापता होने के बाद पुलिस को शिकायत की और लड़की का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। ग्रामीणों ने देखा तो आरोपी दंपति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
एमपी के उज्जैन जिले के की रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग अपने पिता के साथ बुधवार को उज्जैन जिला अस्पताल सिर दर्द और पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंची थी। शुरुआती जांच के बाद पिता के साथ उज्जैन के देवास गेट थाना क्षेत्र के चामुंडा माता मंदिर पर नि:शुल्क भोजन करने पहुंची और इस दौरान पिता भोजन लेने गए तो नाबालिग वहां से लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद नाबालिग लड़की नहीं मिली तो पिता ने इसकी शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करते हुए नाबालिग की तलाश शुरू की इस दौरान परिवार और ग्रामीणों ने बालिका की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल की। शनिवार को एक युवक ने लड़की को नारायण खेड़ी में दंपति जितेंद्र और उसकी पत्नी प्रमिला के साथ देख लिया। इसके बाद उसने गांव वालों को ये जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद परिवार और ग्रामीण नारायण खेड़ी पहुंच गए और दंपति को पकड़ कर नाबालिग को बरामद करने के बाद देवास गेट थाने ले गए।
इस घटना पर थाना प्रभारी मदनलाल पवार ने बताया कि नाबालिग लड़की के द्वारा पुलिस को यह बताया कि इलाज के लिए अपने पिता के साथ जिला अस्पताल उज्जैन गई थी। यहां पर चामुंडा माता मंदिर में लाइन में लगाकर भोजन ले रहे थे, तभी आरोपी पति-पत्नी ने उसे बहला फुसला कर अपने साथ गांव नारायण खेड़ी लेकर आ गए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर नाबालिग लड़की को उनके चंगुल से छुड़ाया और थाना देवास गेट पर सूचना दी
सीएसपी दीपिका शिंदे के अनुसार महिदपुर रोड पुलिस को मुखबिरों द्वारा सूचना मिली कि एक नाबालिग लड़की को पति-पत्नी द्वारा ग्राम नारायण खेड़ी में लाया गया है। इसकी सूचना पर महिदपुर रोड पुलिस ने तुरंत ग्राम नारायण खेड़ी पहुंचकर बालिका को बरामद किया और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दंपती नाबालिग को बेचने का प्लान कर रहे थे। हालांकि ये सौदा किसके साथ हुआ था इसकी जांच चल रही है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मुझे नहीं पता कि मैं कैसे दोनों के साथ चली गई थी। दोनों ने खाना खिलाया और तैयार किया। वो दोनों मुझे 40 हजार में बेचने की बात कर रहे थे।
रिपोर्ट विजेन्द्र यादव
[ad_2]
Source link