[ad_1]
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गिरीश चोड़नकर, सदस्य प्रकाश जोशी और पूनम पासवान शनिवार को रांची पहुंचे। एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद देर रात तक सर्किट हाउस में उनसे मुलाकात करने वालों का तांता लगा रहा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और कांग्रेस विधायक दल नेता डॉ रामेश्वर उरांव से भी मुलाकात की और झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत की।
उम्मीदवारों पर मंथन
प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी ने बताया स्क्रीनिंग कमेटी ने झारखंड से आने वाले राष्ट्रीय पदाधिकारी, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों, पूर्व मंत्रियों, अग्रणी मोर्चा संगठन के अध्यक्षों से मिलकर झारखंड की भौगोलिक और रणनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा की। साथ ही हर एक से अलग-अलग राय विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के संदर्भ में लिया। उन्होंने बताया कि स्क्रीनिंग कमेटी रविवार को जिला अध्यक्ष, बोर्ड निगम के अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस के विभिन्न विभागों के अध्यक्ष, विधानसभा लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से भी मुलाकात करेगी।
भाजपा नेता लालसूरज सहित कई कांग्रेस में शामिल
कांग्रेस भवन में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें पलामू से भाजपा नेता लालसूरज सिंह, रांची से चेतना सागर, डॉ पी.नैय्यर, एडवोकेट खुर्शीद आलम, मीरा हमीद, युवा छात्र नेता शशि पन्ना ने सैकड़ों लोगों के साथ प्रदेश कांग्रेस का दामन थामा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और विधायक दल नेता डॉ रामेश्वर उरांव ने इन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचू, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू, विधायक भूषण बाड़ा समेत अन्य मौजूद थे।
यह भी जानिए: राहुल गांधी मामले में सुनवाई 7 को
कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जुड़े मानहानि मुकदमे में कोर्ट में पेशी से व्यक्तिगत छूट की मांग वाली याचिका पर शनिवार को एमपी/एमएलए के विशेष न्यायाधीश सार्थक शर्मा की अदालत में आंशिक सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता की ओर से जवाब दाखिल किया गया। साथ ही अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 7 सिंतबर निर्धारित की है। उस दिन याचिकाकर्ता के वकील बहस करेंगे। राहुल गांधी मामले में व्यक्तिगत पेशी से छूट चाहते हैं। इसको लेकर उनके अधिवक्ता प्रदीप चंद्रा ने 14 अगस्त को सीआरपीसी की धारा 205 के तहत याचिका दाखिल की है। मालूम हो कि राहुल गांधी को मामले में कोर्ट में पेश होना है। पेशी को लेकर समन जारी है। दरअसल 2018 में कांग्रेस अधिवेशन में राहुल गांधी ने अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी की थी, जिसको लेकर रांची में नवीन झा की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी।
[ad_2]
Source link