[ad_1]
दिल्ली से बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी और बांसुरी स्वारज ने दिल्ली की आम आदमी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने तुगलकाबाद के इंदिरा कल्याण विहार का दौरा किया जबकि सासंद बांसुरी स्वारज ने मालवीय नगर विधानसभा के इंदिरा कैंप और वाल्मीकि बस्ती का। दोनों सासंदों ने झुग्गीवासियों के की समस्याओं को सुना। इसके बाद पानी, बिजली, सड़क बारातघर, अस्पताल जैसी मूलभूत समस्याओं को लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी को जमकर घेरा। इसके साथ ही बिधूड़ी ने अपने समय में कराए गए कामों को भी गिनाया।
बिधूड़ी बोले कि झुग्गी वासियों ने बताया है कि वो अगर छोटी सी दुकान चला रहे हैं फिर भी उनका बिजली बिल चार हजार से लेकर छह हजार रुपये आ रहा है। जिनका घरेलू मीटर है, उनका 1200 से लेकर 3000 रुपये बिल आ रहा है। झुग्गी वासियों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। पिछले 10 साल से अरविंद केजरीवाल की सरकार ने राशन कार्ड बनाने पर भी रोक लगा रखी है। पिछले 6-7 साल से हमारे गरीब नागरिकों को ओल्ड डेज पेंशन बनाकर नहीं दी जा रही है।
उन्होंने बस्ती वालों की सम्स्याओं को गिनाते हुए कहा कि लोगों की शिकायत है कि पूरे देश में आयुष्मान भारत योजना लागू है जिसमें 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज होता है, लेकिन दिल्ली के अंदर केजरीवाल की सरकार ने आयुष्मान योजना को लागू नहीं होने दिया है। आज इस क्षेत्र में केजरीवाल की तरफ से कोई भी नया डिस्पैंसरी, हॉस्पिटल, बारात घर, प्राइमरी स्कूल नहीं खोला गया है।
बांसुरी स्वराज- 3 झु्ग्गियों में केवल एक नल
बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने मालवीय नगर विधानसभा के इंदिरा कैंप और वाल्मीकि बस्ती का दौरा किया। उन्होंने बताया कि 3 झु्ग्गियों में केवल एक नल है। ये वो आम आदमी पार्टी की सरकार है जिसने पाइप से पानी पहुंचाने के झूठे वादे करती थी। अरे पाइप से पानी पहुंचाना तो दूर की बात, मुफ्त पानी तो छोड़िए ये लोग तो साफ पानी भी जनता को नहीं दे पा रहे हैं। पानी मे सीवेज का गंदा पानी मिला हुआ आता है। बस्तियां अंधेरे में डूबी है। यानी ना मुफ्त बिजली है ना मुफ्त पानी।
बिधूड़ी ने अपने कार्यकाल के कामों को गिनाया
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि मैं इस इलाके का 10 साल तक विधायक था। पूछो लोगों से- दो सीनियर सेकेंड्री स्कूल दिए, इंदिरा कल्याण विहार में प्राइमरी स्कूल दिया। घर बैठे लोगों को राशन कार्ड बनाकर देते थे, ओल्ड डेज पेंशन बनाकर देते थे। अंडरपास भी हमने बनाया जो सरिता बिहार और ओखला को जोड़ता है। औखला फेस-1 और फेस-2 की सारी सड़कों का निर्माण भी कराया। ये वही सड़के हैं जो हमने बनवाई थीं, ये आज भी चल रही हैं।
एलजी के पास पहुंचाएंगें शिकायतें
मगर आज झुग्गियों में विकास के कार्य बंद पड़े हुए हैं, ठप्प पड़े हुए हैं। हम लोगों की शिकायतें एलजी साहब तक लेकर जाएंगे। मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी आपके ही सामने ये सारी समस्याएं इंदिरा कल्याण बिहार के लोगों ने बताई हैं। उन्होंने बताया कि इंदिरा बिहार इस क्षेत्र का सबसे बड़ा झुग्गी झोपड़ी का कैंप है। इसके बाद संजय कॉलोनी है। वहां भी लोगों की इसी तरह की शिकायतें हैं।
चूंकि कुछ समय बाद दिल्ली में चुनाव होने वाले हैं तो दिल्ली के लोगों ने मन बना लिया है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार लेकर आएंगें। ताकी जिन समस्याओं का समाधान दिल्ली सरकार ने पिछले 10 सालों में नहीं कर पाया है, उसका समाधान कर सकें।
[ad_2]
Source link