डीआरएम ने विभिन्न कार्यो का किया निरीक्षण व उद्घघाटन
टिकट विक्री पर डीआरएम द्वारा पूछे जाने पर उपस्थित अधिकारी ने चुप्पी साधी।
राजेश तिवारी /अजित सिंह (संवाददाता)
ओबरा /सोनभद्र – पूर्व मध्य रेलवे के डिविजनल रेल मैनेजर कमल किशोर सिन्हा का सोनभद्र आगमन पर उपस्थित कर्मचारियों ने जोरदार स्वागत किया। इसी क्रम में बतातें चलें कि डीआरएम ने रेनुकोट, फफरा कुंड, ओबरा डैम पर बन रहे पूल , बिल्ली स्टेशन सलई बनवा जैसे कई स्थानों का निरीक्षण भी किया। वही दूसरी ओर ओबरा नगर वासियों ने ट्रेनों के ठहराव व सड़क की दुर्व्यवस्थाओं को ठीक कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसके क्रम में नगर पंचायत के पूर्व सभासद व भारतीय जनता पार्टी पिछडा मोर्चा के जिला महामंत्री मोहित पटेल ने उपस्थित अधिकारी से ओबरा डैम रेलवे स्टेशन पर बहुत सी असुविधाओ के बारे में अवगत कराया। जिस पर डीआरएम साहब ने स्टेशन पर यात्री टिन शेड को बड़ा बनवाने व टिकट काउंटर भी नया बनवाने के निर्देश जारी करते हुए कहा कि ओबरा स्टेशन पर सभी अंडर कंट्रक्शन पर है जो काम बाकी है उसे जन्द पूर्ण किया जाएगा और वहीं डीआरएम ने ओबरा डैम पर बने आवासीय कमरों का उद्घघाटन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार धनबाद मण्डल का एक ऐसा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है जो जिले को ऊर्जा नगरी माना जाता है ,और रेलवे को भी इसी जिले से बिजली प्राप्त होती है इसके बाद भी विभाग जनता के प्रति संवेदनशील नहीं है।
।जिसके कारण आज भी यहाँ के लोगो को मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित होना पड़ता है जो कि यहाँ के लोगो को जीवन यापन के लिए ,ग्रामीण क्षेत्रों के करेला रोड, खुलदिल रोड, ,मगर दहा ,फफराकुण्ड, मिर्चा धूरी, ओबरा डैम से लाखों ग्रामीण क्षेत्रों में रहनेवाले बुजुर्गों व छात्रो को स्कूल, हॉस्पिटल , व जिला मुख्यालय जाने के लिए शक्तिनगर से ओबरा वाया चोपन आने के लिए एक मात्र सस्ता साधन रेल है जो विगत 3 सालों से बंद है । ओबरा डैम व चोपन के बीच बिल्ली जक्शन है जो 4 राज्यों को जोडती है । स्थानीय लोगों ने डीआरएम के माध्यम से भारत सरकार व रेल मंत्रालय से माँग किया है कि 50 हज़ार से अधिक की आबादी क्षेत्र वाला ओबरा स्टेशन होते हुए भी नगर वासियों को ट्रेनों की सुविधाएं नही मिल पा रही है जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया ।जनहित को देखते हुए विगत 4 वर्ष पूर्व की भांति ,इस रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनें जैसे त्रिवेणी एक्सप्रेस 15075,15076 ,
चोपन से कटनी पैसेंजर 51679,51680
, शाक्तिपुंज, 11447,11448
सिंगरौली पटना एक्सप्रेस, 13349,13350
,भोपाल एक्सप्रेस 13025,13026,
सहित सभी ट्रेनों को ओबरा डैम रेलवे स्टेशन पर तत्काल ठहराव की जाय और ओबरा के ए केबिन से ओबरा स्टेशन तक कि सड़क को ठीक कराया जाय ताकि ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके वहीं इस संबंध में हरिओम विश्वकर्मा , लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ,अखिलेश्वर गुप्ता ,आदित्य विश्वकर्मा, दिनेश राय, बाल गोविन्द,सुधीर कुमार, मनोज दुबे, उमा शंकर, सहदेव यादव ने बंद हुईं ट्रेनों को तत्काल चालू कराने व ओबरा डैम रेलवे स्टेशन पर सभी ट्रेनों के ठहराव की मांग की है।