[ad_1]
पाली के बांगड़ हॉस्पिटल के ट्रॉमा वार्ड में सड़क हादसे में घायल हुई महिला का उपचार करते नर्सिंगकर्मी।
पाली के जोधपुर पाली रोड पर शनिवार रात को एक बाइक सड़क पर अचानक आए मवेशी से टकरा गई। हादसे में पति-पत्नी और 14 साल की बच्ची घायल हो गई। जिन्हें इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार जारी है।
.
पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में घायल का उपचार करते नर्सिंगकर्मी।
जानकारी के अनुसार राजसमंद के काबरी गांव निवासी 40 साल के बद्रीलाल सोनी अपनी 36 साल की पत्नी पूजा और 14 साल की बेटी कुसुम के साथ बाइक पर रामदेवरा दर्शन के लिए निकले थे। शनिवार रात करीब 10 बजे पाली के जोधपुर रोड घुमटी के पास इनकी बाइक के आगे मवेशी आ गया। जिससे टकराने से तीनों घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए रात को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। तीनों की हालात खतरे से बाहर हैं।
गौ सेवको ने इलाज कर पहुंचाया नाथद्वारा
हादसे से कुछ देर बाद उधर से सुरभि गौ शाला की एंबुलेस लेकर गुजर रहे तुलसीदास वैष्णव ने घायलों को दिखा तो रूके और अपनी एंबुलेस में तीनों को बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। और इलाज करवाने में मदद की। कोई रिश्तेदार नहीं साथ नहीं था तो सुरभि गौ सेवा संस्थान के राजा चौहान, भाविन सरीन और तुलसीदास ने प्राइवेट एंबुलेस करवाकर उन्हें नाथद्वारा के पास इनके गांव छोड़ कर आए। जिसका सारा खर्च संस्थान ने उठाया।
मंडिया रोड पर भी युवक हुआ घायल
पाली के मंडिया रोड पर भी मवेशी से टकरा कर पुराना हाऊसिंग बोर्ड निवासी 32 साल चंद्रकांत घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया।
[ad_2]
Source link