[ad_1]
हम आपको बता रहे हैं भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वह जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट्स से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा।
.
सुविधाएं, जो सीधे आपसे जुड़ी हैं
|
दिवाली और छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेनें
- रेल प्रशासन द्वारा आगामी त्योहारों दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ पर्व को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। पढ़ें पूरी खबर
भोपाल एक्सप्रेस की सेवा बहाल
- उत्तर रेलवे के पलवल रेलवे स्टेशन पर मेंटेनेंस कार्य के चलते रेलवे ने 11 दिनों तक भोपाल एक्सप्रेस को निरस्त करने का निर्णय लिया था। इसके कारण गाड़ी संख्या 12155/12156 रानी कमलापति–निजामुद्दीन-रानी कमलापति भोपाल एक्सप्रेस को 5 से 17 सितंबर तक निरस्त करने का निर्णय लिया गया था। पढ़ें पूरी खबर
ये ट्रेनें निरस्त रहेंगी
- उमरिया स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग काम होने से कुछ यात्री गाड़ियों को डायवर्ट किया जाएगा। ये ट्रेनें भोपाल, इंदौर से होकर गुजरेगी। ऐसे में यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।
- 5 सितंबर तक इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 5 सितंबर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 1 सितंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 2 सितंबर को अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
|
आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/ सभा
|
बुंदेली समागम में आज कार्यक्रम
- बुंदेली फिल्मों का प्रदर्शन, बुंदेली युवा कवि एवं यूट्यूबर्स की प्रस्तुति।
- इंडियन आइडियल फैम वैशाली रैकवार की प्रस्तुति।
- बुंदेली गायक सुमित दुबे, पवन तिवारी और बाघेश्वर धाम गायक खनिज चौहान की प्रस्तुति।
- प्रसिद्ध कवियत्री अनामिका जैन अम्बर की काव्य प्रस्तुति।
- कथा वाचक विपिन बिहारी दास जी महाराज से बुंदेली संवाद।
- बुंदेली लोकगायक जित्तू खरे बादल और राई नृत्य की प्रस्तुति। पढ़ें पूरी खबर
फिल्म प्रदर्शन
- शौर्य स्माकर में शौर्य फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज टेक्नीकल लीडरशिप ऑफ टुमारो का मंचन किया जाएगा। इसके लिए फिल्म का टिकट लेना अनिवार्य है।
नाटक
- हबीब तनवीर जनशताब्दी वर्ष के अवसर पर आज शाम 7 बजे रवींद्र भवन में नाटक चरणदास चोर का मंचन किया जाएगा। नाटक में बुक माई शो से नाटक के टिकट बुक किए जा सकते हैं।
|
कैंपस |
डीपीपीई
- नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जामिनेशन (डीपीपीई) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
- इसके लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 13 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। डीपीपीई परीक्षा 3 से 5 अक्टूबर तक आयोजित होगी।
- 16 से 18 तक संशोधन होगा। जिन अभ्यर्थियों ने फीस का भुगतान किया है, वे 16 से 18 सितंबर तक फॉर्म में संशोधन कर सकेंगे।
- फाइनल एडिट विंडो जिसमें हस्ताक्षर, फोटो आदि में सुधार होना है वह 24-25 सितंबर को होगा।
- प्रवेश पत्र 30 सितंबर को जारी किए जाएंगे।
|
आपके काम की जरूरी लिंक्स
[ad_2]
Source link