[ad_1]
हरियाणा में करनाल के कुंजपुरा थाना क्षेत्र के गांव चुरनी में रात के अंधेरे में महिला के साथ छेड़छाड व विरोध करने पर परिवार पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में आरोपियों ने महिला के साथ दुर्व्यवहार किया, पति पर लाठियों से हमला किया और घ
.
घटना के बाद महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हमला और छेड़छाड़
शिकायत के मुताबिक, बीती रात को गांव चुरनी में कृष्ण और उनकी पत्नी डोली पर कुछ लोगों ने घर में घुसकर हमला किया। सबसे पहले सतीश ने लोहे की रॉड से डोली के सिर पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद ईशु ने रॉड से उसके कुल्हे पर हमला किया। सुभाष ने डोली के बाल पकड़े और मारपीट की और बदसलूकी की। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
करनाल कुंजपुरा थाना की प्रतीकात्मक फोटो।
पति पर हमला
जब कृष्ण ने अपनी पत्नी को बचाने का प्रयास किया, तो पवन, तेजपाल, और बाबु ने उन पर लाठियों से हमला किया। पवन की लाठी उनके बाएं कंधे पर लगी, तेजपाल की लाठी उनके हाथ पर, और बाबु ने भी उनके कंधे पर वार किया। अभिषेक और हर्ष ने उन्हें जमीन पर गिराकर लातों और घूंसों से पीटा। इतना ही नहीं हमलावरों ने वाशिंग मशीन, कूलर, पंखा, पूजा का मंदिर, लाइटें, खिड़कियां, और अन्य सामान तोड़ दिया, जिससे परिवार को आर्थिक नुकसान हुआ।
चीख पुकार मची तो पहुंचे पड़ोसी
कृष्ण और डोली की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी पार्वती और सुषमा मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। हमलावर जाते-जाते जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। डोली की हालत गंभीर थी, जिसके चलते उसे करनाल के सरकारी अस्पताल से कल्पना चावला अस्पताल और फिर पीजीआई रोहतक रेफर किया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
कुंजपुरा थाना के सब इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने कृष्ण की शिकायत पर सतीश, बाबु, सुभाष, ईशु, हर्ष, अभिषेक, पवन, सागर, मेशी, और तेजपाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
[ad_2]
Source link