[ad_1]
शहर के बसंत विहार, माधव नगर जैसे पॉश इलाके सहित कई प्रमुख मार्गों की डामर की सड़कें उखड़ चुकी हैं, लेकिन प्रदेश के मंत्री, सांसद, महापौर और अफसरों के बंगले और घरों के सामने की सड़कें बिल्कुल दुरुस्त हैं। आलम यह है कि इन पर बारिश तक का असर नहीं हुआ। यह फ
.
समाधिया कालोनी -यहां रास्ते में कई स्थानों पर सड़कों में गड्ढे है। सफेद गिट्टी डालकर गड्ढों को भरने की कोशिश की है। फिर भी कई गड्ढे ही गड्ढे है। ये सड़क भी मास्टर फाइन में तीन फेज में हुई थी। शिवा इंटर प्राइजेज 10 लाख रुपए में डाली थी।
गांधी रोड – यह वीआईपी रोड है। यहां पर सांसद भारत सिंह, कलेक्टर, एसपी सहित आईएएस और आईपीएस के बंगले है। सड़क पर गड्ढे नजर नहीं आते है।
बसंत विहार से चेतकपुरी – बसंत विहार के ए ब्लाक से लेकर विवेक विहार होकर चेतकपुरी तक सड़क दो साल पहले डाली गई थी। अब सड़क में गड्ढे ही गड्ढे नजर आते है। अमृत प्रोजेक्ट में सड़क को बनाने का काम हाकिम द्वारा किया गया था।
रेसकोर्स रोड यहां पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का बंगला है। पूरी सड़क पर एक गड्ढा नजर नहीं आता है।
ललितपुर कालोनी यहां की सड़क एक साल पहले बनी थी। महापौर डा.शोभा सिकरवार के निवास की तरफ जाने वाली 3 रोड बेहतर बनी हैं। बारिश का असर ही नहीं है।
ऊंट पुल -इस रास्ते की रिपेयरिंग एक साल पहले हुई थी। बारिश के कारण अब इस रास्ते में जगह- जगह गड्डे हो गए हैं।
शहर में कहां-कहां मुख्य मार्गों पर हैं गड्ढे
पड़ाव चौराहा से हजीरा चौराह तक – तानसेन रोड को ग्वालियर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन तैयार करा रही है। अभी यह सड़क पूरी नहीं बनी है। लेकिन हजीरा की तरफ से आने पर कई जगह उखड़ चुकी है। तोमर कंस्ट्रक्शन कंपनी 5.50 करोड़ रुपए में डाली जा रही है।
तारागंज मार्ग – हनुमान बांध से तारागंज पुल की तरफ स्वर्ण रेखा से जाने वाले मार्ग में भी कई गड्ढे हो चुके है। उनकी पेच रिपेयरिंग तक नहीं हुई। ये मास्टर फाइल से 15 लाख रुपए में सड़क डलवाई गई थी।
आमखो तिराहा – कम्पू और अंचल के सबसे बड़े हॉस्पीटल को जाने वाला यह रास्ता भी खराब है। बीते 3 माह से लोग गड्डों से ही गुजरने को मजबूर है। यहां अंचल भर से लोग आते हैं, फिर भी रोड को ठीक नहीं किया गया। यही स्थिति शताब्दीपुरम की प्रमुख सभी सड़कों की है। यहां सड़कों पर तीन-तीन फीट तक के गड्ढे देखे जा सकते हैं, जिनसे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
सड़कों के गड्ढे भरने का काम निरंतर जारी है
^बारिश के दौरान सड़कों के गड्ढों को भरने का काम निरंतर चल रहा है। शहर के अंदर जहां पर बारिश के दौरान सड़कें खराब नहीं हुई। उस संबंध में अधिकारियों से तकनीकी पक्ष पर बात करेंगे। वहां गड्ढे क्यों नहीं हो रहे है। फिर उसी आधार पर शहर की सड़कों को बनाने की प्लानिंग होगी।
– अमन वैष्णव, आयुक्त ननि
[ad_2]
Source link