[ad_1]
निरसा | निरसा हटिया स्थित जिला परिषद की सुपर मार्केट में 58 दुकानों की जांच को लेकर गठित टीम शनिवार पहुंची। टीम में जिला परिषद सदस्य संजय सिंह पिंटू, दीपाली रोहिदास, पिंकी मरांडी एवं प्रखंड प्रमुख आशा कुमारी दास शामिल थे। जांच के दौरान टीम ने 58 दुका
.
टीम ने जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को सौंपने की बात कहीं। टीम में शामिल सदस्यों ने कहा कि जिला परिषद की ओरसे बार-बार टेंडर निकालका 58 दुकानों की रिपेयरिंग, पेपर ब्लॉक अधिष्ठापन एवं नाली निर्माण योजना की प्रक्रिया चल रही थी। 58 दुकानों से जिला परिषद को 1 रुपए भी राजस्व वसूली नहीं हो रही थी। जिसके आलोक में बोर्ड के निर्देश पर गठित टीम ने जांच की। जांच के दौरान धरातल पर 44 वर्ष पूर्व 58 दुकानों का निर्माण होने का मामला सामने आया। सभी कमरे जर्जर अवस्था में थे। आसपास के ग्रामीणों ने पुराने भवन को ध्वस्त कर नए स्तर पर मार्केट कॉम्पलेक्स का निर्माण करने की मांग की।
[ad_2]
Source link