[ad_1]
Kanpur News: दिल्ली से चलने वाली कटरा मेल अब प्रयागराज के सूबेदारगंज से संचालित होगी।
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
नवरात्र से पहले शहर के श्रद्धालुओं को तोहफा मिला है। अब माता वैष्णो देवी जाने वालों के लिए गोविंदपुरी स्टेशन से सातों दिन जम्मू के कटरा के लिए ट्रेन मिलेगी। यह ट्रेन मौजूदा समय में दिल्ली से कटरा के बीच चल रही है। अब इसका विस्तार प्रयागराज के सूबेदारगंज तक किया जा रहा है। चार सितंबर को कटरा से चलकर ट्रेन 14034 प्रयागराज के सूबेदारगंज तक आएगी, जबकि पांच सितंबर को सूबेदारगंज से ट्रेन कटरा स्टेशन के लिए रवाना होगी।
उत्तर मध्य रेलवे की पीआरओ रागिनी ने बताया कि ट्रेन 14034 दोपहर 3:20 बजे कटरा से चलेगी और अगले दिन सुबह साढ़े चार बजे दिल्ली आएगी। यहां से अलीगढ़, टूंडला होते हुए सुबह 9:25 बजे गोविंदपुरी स्टेशन आएगी। पांच मिनट रुकने के बाद दोपहर 12:35 बजे प्रयागराज के सूबेदारगंज पहुंचेगी। रिवर्स ट्रेन 14033 सुबह 10:35 बजे सूबेदारगंज से रवाना होगी। दोपहर 1:10 बजे गोविंदपुरी आएगी, यहां दस मिनट रुककर दिल्ली होते हुए अगले दिन सुबह 9:15 बजे कटरा पहुंचेगी। चार जनवरी 2025 से इसके नंबर में बदलाव होगा। कटरा स्टेशन से चलने वाली ट्रेन का नंबर 20434 और सूबेदारगंज से प्रस्थान करने वाली ट्रेन का नंबर 20433 हो जाएगा।
[ad_2]
Source link