[ad_1]
UP Police Constable Exam
– फोटो : अमर उजाला, ग्राफिक
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में सिपाही भर्ती परीक्षा में इस बार सॉल्वर के मंसूबे पूरे नहीं हुए लेकिन फर्जी अभ्यर्थियों ने खूब सेंध लगाई। पांच दिन आयोजित परीक्षाओं में आठ फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ा गया। ज्यादातर ने अपने मूल दस्तावेज में छेड़खानी कर दोबारा प्रपत्र तैयार कराए थे। एसटीएफ ने आगरा में तीन शातिर ठगों को भी पकड़ा जो अभ्यर्थियों को जाल में फंसाकर ठगने पहुंचे थे।
कमिश्नरेट में शनिवार को सिटी जोन में 27 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा आयोजित हुई। पहली पाली में 8160 अभ्यर्थी परीक्षा देने आए। दूसरी पाली में 7814 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। पहले चरण में 23, 24 और 25 अगस्त को परीक्षा आयोजित की गई थी। इस तरह पांच दिन में 1,17,600 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 78,687 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
[ad_2]
Source link