[ad_1]
चतरा के टंडवा में निर्माणाधीन शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाईन निर्माण में लगी इरिकॉन कंपनी के बुकरू गांव स्थित ब्रिज संख्या 102 का सरिया खिसकने से ब्रिज निर्माण कार्य में लगे डेड दर्शन मजदूरों में से आधा दर्जन मजदूर धराशाई हुए सरिया के नीचे दब गए।
.
कैसे हुआ हादसा
घटना में ब्रिज निर्माण में कार्य कर रहे मजदूरों ने बताया कि ब्रिज के सरिया के सेफ्टी रड को कंपनी के इंजीनियर सौरभ के द्वारा कटवा दिया गया था। रड के कटते ही सरिया धराशाई हो गया जिससे यह पूरा हादसा हुआ। वहीं घटना पर सिमरिया विधायक किसुन कुमार दास ने भी दुख व्यक्त करते हुए कंपनी के विरुद्ध जमकर भड़ास निकाल है। उन्होंने कहा कि कंपनी वैसे ही अपने मनमाने रवैया के कारण पहले से ही बदनाम रही है। ऐसे में सेफ्टी के अभाव में मजदूरों की मौत कम्पनी के मनमानी और नाकामी दोनों को दर्शाता है। उन्होंने जिले के पदाधिकारी से मामले की जांच कर कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
[ad_2]
Source link